0

Indore Gold Rate: त्योहारी सीजन के बाद टूट गए सोना-चांदी के दाम, 14 नवंबर को 1450 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

त्योहारी सीजन के बाद सोने और चांदी के दाम में गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार और महंगाई के आंकड़े हैं। अमेरिकी डॉलर की मजबूती और बढ़े हुए बांड यील्ड ने बुलियन बाजार को प्रभावित किया। भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी के दाम घटे हैं, जिससे ग्राहकों को राहत मिल रही है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 07:22:44 PM (IST)

Updated Date: Thu, 14 Nov 2024 07:22:44 PM (IST)

सोने के दाम में लगातार आ रही कमी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। त्योहारी सीजन खत्म होते ही सोना और चांदी के दाम में गिरावट आ रही है। घरेलू सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है, जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार और महंगाई के आंकड़े हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और बढ़े हुए बांड यील्ड के दबाव में बुलियन बाजार टूट गया है। कामेक्स पर सोने का वायदा 67 डॉलर घटकर 2542 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का वायदा 125 सेंट घटकर 39.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

भारत में सोने और चांदी के दाम में गिरावट

भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। इंदौर में सोना केडबरी 1450 रुपये घटकर 75850 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 2700 रुपये घटकर 88900 रुपये प्रति किलो रह गई।

आगे और गिरावट की संभावना

एक रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न एजेंसियों ने आइएमएफ को सोने की होल्डिंग चार प्रतिशत घटाने की सिफारिश की है, जिससे आगे और कमजोरी आने की संभावना है।

इंदौर में सोने और चांदी के ताजे दाम

सोना: केडबरी रवा नकद – 75850 रुपये, आरटीजीएस (75700 रुपये), 91.60 कैरेट (69200 रुपये प्रति दस ग्राम)।

चांदी: चौरसा नकद – 88900 रुपये, आरटीजीएस (88800 रुपये), चांदी टंच (88900 रुपये प्रति किलो), चांदी सिक्का (1040 रुपये प्रति नग)।

सोने और चांदी के दाम में गिरावट का असर

चांदी और सोने के दाम में गिरावट का असर ग्राहकों को राहत प्रदान कर रहा है। इस गिरावट की वजह से त्योहारी सीजन के बाद मांग में कुछ सुधार देखने को मिल सकती है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-gold-rate-gold-and-silver-prices-fell-after-the-festive-season-gold-became-cheaper-by-rs-1450-on-november14-8359383
#Indore #Gold #Rate #तयहर #सजन #क #बद #टट #गए #सनचद #क #दम #नवबर #क #रपय #ससत #हआ #गलड