डॉलर की दर में वृद्धि से अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतें गिरी हैं। इंदौर में सोना 77,900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 91,500 रुपये प्रति किलो पर आ गई। केंद्रीय बैंकों ने तेजी से सोने की खरीदारी की है। भारतीय निवेशक बढ़ते दामों के कारण दीपावली में खरीदारी में सतर्क हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Tue, 15 Oct 2024 07:50:03 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Oct 2024 07:50:03 PM (IST)
HighLights
- केंद्रीय बैंकों ने पिछले 10 सालों में तेजी से खरीदा सोना
- ब्रिक्स देशों की बैठक में नई करेंसी की घोषणा संभव
- बढ़ते दामों से दीपावली में खरीदारी पर असर संभव
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। डॉलर की दर 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने की कीमतें सितंबर के शिखर से नीचे फिसल गई। मंगलवार को कामेक्स पर सोना वायदा 6 डॉलर टूटकर 2653 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 17 सेंट घटकर 31.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी आंशिक घटकर 77900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 500 रुपये घटकर 91500 रुपये प्रति किलो रह गई। बुलियन व्यवसायी नीलेश सारड़ा के अनुसार दुनिया के सेंट्रल बैंक लगातार सोने की खरीदी कर रहे हैं और 36000 मेट्रिक टन सोना अभी तक दुनिया के केंद्रीय बैंकों के पास जमा हो चुका है।
उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में केंद्रीय बैंकों ने बहुत तेजी से खरीद की और सबसे ज्यादा रूस ने 1230 मेट्रिक टन सोना, द्वितीय स्थान पर चीन ने 1210 मेट्रिक टन सोना और भारत ने पांचवें स्थान पर रहकर 291 मेट्रिक टन सोने की खरीद की है।
उल्लेखनीय है ब्रिक्स देशों के समूह ने पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा सोने की खरीद की है। 24 अक्टूबर को ब्रिक्स समूह देशों की मीटिंग है। यह कयास लगाए जा रहे हैं की ब्रिक्स समूह अमेरिकन डॉलर के आधिपत्य को तोड़ने के लिए ब्रिक्स देशों में आपस में व्यापार के लिए सोने पर आधारित करेंसी लांच करने की घोषणा कर सकते हैं। इस करेंसी का आधार देश का सेंट्रल बैंक गोल्ड रिजर्व होगा।
इस घोषणा के बाद विश्व की अर्थव्यवस्था के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी। 17 अक्टूबर की शाम यूरोपीय बैंकों द्वारा ब्याज दर पर निर्णय दिया जाएगा। पिछली दोनों बैठकों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है। हाल फिलहाल यूरोप में महंगाई नियंत्रण में होने से अनुमानित है कि इस मीटिंग में भी 0.25 फीसद की कटौती की जाएगी।
बढ़ते दामों के कारण त्योहार पर खरीददारी का अभाव
भारतीय परिदृश्य में दीपावली और लग्नसरा होने से सोने और चांदी में अच्छे व्यापार की उम्मीद है, लेकिन सोने और चांदी अपने उच्चतम स्तर पर हैं। इस कारण से भारतीय निवेशक बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। इन भावों पर ग्राहकी का अभाव है। यह भाव स्थिर रहे या यहां से और बड़े तो दीपावली पूर्व पुष्यनक्षत्र और धनतेरस पर सोने चांदी में निकलने वाली ग्राहकी पर असर पड़ सकता है।
इंदौर के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 77900 सोना (आरटीजीएस) 77800 सोना (22 कैरेट) 70000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 78000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 91500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91500 चांदी टंच 91600 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1060 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 92000 रुपये पर बंद हुई थी।
Source link
#Indore #Gold #Rate #Today #इदर #म #सन #क #भव #म #आई #कम #चद #हजर #रपय #क #पर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-gold-rate-today-gold-price-decreased-indore-bullion-market-silver-crossed-rs-91-thousand-ratlam-bhopal-gold-rate-8355522
2024-10-15 14:20:03