0

Indore Guideline Rate: इंदौर में साल के बीच में गाइडलाइन बढ़ोतरी का प्रस्ताव अटका

इंदौर में साल के बीच में गाइडलाइन बढ़ोतरी का प्रस्ताव अटक गया है। इस प्रस्ताव में 469 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ोतरी की बात कही गई थी। केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया था, लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है।

By prem jat

Publish Date: Sun, 29 Dec 2024 11:44:54 AM (IST)

Updated Date: Sun, 29 Dec 2024 11:51:42 AM (IST)

HighLights

  1. गाइडलाइन बढ़ोतरी का प्रस्ताव अटकने से रियल एस्टेट बाजार पर असर।
  2. नई गाइडलाइन रेट्स की घोषणा जल्द, जनवरी से शुरू होगी नई प्रक्रिया।
  3. इंदौर में 2400 से अधिक लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ोतरी की संभावना।

प्रेम जाट, नईदुनिया, इंदौर (Indore Guideline Rate)। साल के बीच में प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही इंदौर में गाइडलाइन बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इंदौर जिले के प्रस्ताव पर केंद्रीय मूल्यांकन समिति की मोहर लगने के बाद भी अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका है।

ऐसे में संभावना है कि आगामी तीन माह के लिए बढ़ोतरी का प्रस्ताव अब लागू नहीं होगा, क्योंकि पंजीयन विभाग ने आगामी वित्तीय वर्ष की गाइडलाइन का प्रस्ताव तैयार करने की पहल शुरू कर दी है। इंदौर जिले में साल के बीच में 469 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ोतरी को केंद्रीय मूल्यांकन समिति भोपाल द्वारा स्वीकृत किया गया था।

naidunia_image

31 प्रतिशत तक गाइडलाइन बढ़नी थी

इसमें 0 से 31 प्रतिशत तक संपत्तियों की गाइडलाइन बढ़नी थी। वहीं 105 कॉलोनियों को गाइडलाइन में शामिल करना था। स्वीकृति के बाद भी शासन स्तर से प्रस्ताव को लागू करने का निर्णय नहीं हो सका है। तीन माह बाद एक अप्रैल से आगामी वित्तीय वर्ष की नई गाइडलाइन लागू होनी है।

2400 से अधिक लोकेशन पर बढोतरी

शासन स्तर से तैयारी के निर्देश पंजीयन विभाग को दिए गए हैं। विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वर्तमान गाइडलाइन की दरों का अवलोकन किया जा रहा है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2400 से अधिक लोकेशन पर 0 से 91 प्रतिशत तक गाइडलाइन में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं 154 नई कॉलोनियों को भी गाइडलाइन में शामिल किया गया था। वर्तमान में 5149 लोकेशन पर संपत्तियां रजिस्टर्ड हो रही हैं।

जनवरी से होगी नई प्रक्रिया

वित्तीय वर्ष 2025-26 की गाइडलाइन बढ़ोतरी प्रक्रिया जनवरी से शुरू होगी। फरवरी में चारों उप पंजीयक कार्यालयों में एसडीएम की अध्यक्षता में समिति बढ़ोतरी के प्रस्ताव तैयार करेगी। इसके बाद जिला मूल्यांकन समिति के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा।

मूल्यांकन बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव

साल के बीच में गाइडलाइन रिवीजन में प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजे गए थे, जिसे लागू करने का फैसला शासन स्तर से होना है। वैसे गाइडलाइन 2025-26 की तैयारी के संबंध में शासन से पत्र प्राप्त हो गया है, जिसकी तैयारी विभागीय स्तर पर शुरू हो चुकी है। – अमरेश नायडू, वरिष्ठ जिला पंजीयक, इंदौर

Source link
#Indore #Guideline #Rate #इदर #म #सल #क #बच #म #गइडलइन #बढतर #क #परसतव #अटक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-guideline-rate-hike-proposal-stuck-new-rates-to-be-announced-soon-8374153