इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन प्रोजेक्ट से जुड़ा बड़ा अपडेट है। अब जमीनी स्तर पर भी काम दिखने लगा है। यह रेल लाइन मध्य प्रदेश के तीन जिलों के 77 गांवों से होकर गुजरेगी। रेलवे ने अब महू जिले के गांवों की जमीन का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 21 Jan 2025 09:31:16 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 09:31:16 AM (IST)
HighLights
- महू के लिए रेल मंत्रालय जारी किया नोटिफिकेशन
- आदिवासी अंचल से पहली बार गुजरेगी रेल लाइन
- इंदौर-मुंबई दूरी भी घटकर 568 KM रह जाएगी
नईदुनिया, इंदौर (Indore Manmad Rail Line Project): बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना में अब जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। इस परियोजना में मप्र के तीन जिलों के 77 गांव से होकर रेल लाइन गुजरेगी।
नवंबर 2024 में रेल मंत्रालय ने इन 77 गांव की जमीन अधिग्रहण करने के लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था। इसके बाद अब मंत्रालय ने इंदौर जिले के महू तहसील के 18 गांव की सूची जारी की है। इन गांव की जमीन रेल लाइन के लिए अधिग्रहित की जाएगी।
Indore Manmad Rail Line Project: आदिवासी अंचल से पहली बार रेल लाइन
- इस नई रेल लाइन से धार, खरगोन और बड़वानी जिले के आदिवासी अंचल से पहली बार रेल लाइन गुजरेगी। परियोजना से लगभग एक हजार गांव और 30 लाख आबादी का रेल सेवाओं से सीधा संपर्क जुड़ेगा।
- प्रोजेक्ट पूरा होने पर 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन होगा, जिसमें 50 लाख यात्री शुरुआती वर्षों में सफर करेंगे। हर साल इस प्रोजेक्ट से रेलवे को 900 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा।
- इंदौर से मुंबई की दूरी भी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर और मनमाड के बीच रेलवे लाइन एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है।
- इसके लिए अब जमीन अधिग्रहण करने का काम तेजी से शुरू होगा, रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की है। आगामी बजट में भी इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी राशि का प्रावधान रखा जाएगा।
यहां भी क्लिक करें – 1918 में होलकर काल में बनी थी इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन योजना, बहुत रोचक है इस प्रोजेक्ट का इतिहास
महू तहसील के इन गांवों की जमीन लेगा रेलवे
रेल मंत्रालय द्वारा 14 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार महू तहसील के खेड़ी, चैनपुरा, कमदपुर, खुदालपुरा, कुराड़ाखेड़ी, अहिल्यापुर, नांदेड़, जामली, केलोद, बेरछा, गवली पलासिया, आशापुरा, मलेंडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चाैरड़िया, न्यू गुराडिया, और महू केंटोमेंट एरिया की जमीन का रेल प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण होगा। इसके साथ ही धुले और शिंदखेड़ा में जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिफकेशन जारी हुआ है।
Source link
#Indore #Manmad #Rail #Line #Project #इदरमनमड #नई #रल #लइन #परजकट #क #लए #गव #क #जमन #क #हग #अधगरहण
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-manmad-rail-line-project-land-of-18-villages-will-be-acquired-see-list-8377596