इंदौर में जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक मास्टर प्लान की सड़क का काम शुरू हो गया है। यह सड़क यातायात के हिसाब से महत्वपूर्ण है और इसके बनने के बाद पूर्व क्षेत्र की कॉलोनियों की सीधे कनेक्टिविटी खजराना गणेश मंदिर से हो जाएगी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 13 Feb 2025 09:33:46 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Feb 2025 12:40:05 PM (IST)
HighLights
- जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक 30 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी।
- सड़क निर्माण में 261 मकान बाधक, 17 मकान जमींदोज होंगे।
- सड़क से पूर्व क्षेत्र की कॉलोनियों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Master Plan Road)। केंद्र सरकार की आर्थिक मदद से बनाई जाने वाली मास्टर प्लान की 23 सड़कों में से पहली सड़क का काम बुधवार से शुरू हो गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक महेंद्र हार्डिया ने जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण का विधिवत शुभारंभ किया।
यह सड़क यातायात के हिसाब से महत्वपूर्ण है। इसके बनने के बाद पूर्व क्षेत्र की कालोनियों की सीधे कनेक्टिविटी खजराना गणेश मंदिर से हो जाएगी। बायपास, निपानिया क्षेत्र के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। वर्तमान में संकरी सड़क होने से अकसर जाम की स्थिति बनती है।
सिंहस्थ के लिए महत्वपूर्ण
बुधवार को स्टार चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर भार्गव ने इस सड़क को भविष्य के इंदौर के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह आने वाले सिंहस्थ के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगी। हमने निर्माण की गुणवत्ता पर सतत निगरानी के लिए एजेंसी भी तय कर दी है।
काम में गति बनी रहे, इसके लिए प्रत्येक 10 दिन में काम की समीक्षा भी की जाएगी। इस अवसर पर निगमायुक्त शिवम वर्मा, भाजपा नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद उस्मान पटेल, रूबीना खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
261 मकान हैं बाधक, 17 तो पूरी तरह जमींदोज होंगे
जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक बनने वाली यह सड़क करीब दो किमी (1920 मीटर) लंबी और 30 मीटर चौड़ी होगी। इसे सिक्स लेन सीमेंट कंक्रीट कैरिजवे के रूप में विकसित किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण में सेंट्रल मीडियन, स्टार्म वाटर लाइन, फुटपाथ, सेंटर लाइट, इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्टिंग इत्यादि काम भी किए जाएंगे। चौड़ीकरण में 261 मकान बाधक हैं।
17 मकान ऐसे हैं जो शत प्रतिशत जमींदोज होंगे। इनमें रहने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी मल्टियों में विस्थापित किया जाएगा। जिन मकानों का कुछ हिस्सा चौड़ीकरण में जा रहा है उन्हें टीडीएस का फायदा मिलेगा। इस सड़क के निर्माण में दो धार्मिक स्थल भी बाधक हैं। इन्हें भी शिफ्ट किया जाएगा।
सड़क की जानकारी
- कहां से कहां : जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक
- लंबाई : 1920 मीटर (लगभग दो किमी)
- चौड़ाई : 30 मीटर
- अनुमानित लागत : 29.25 करोड़ रुपये
- निर्माण एजेंसी : मेसर्स पीडी अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लि.
इसी क्षेत्र में यह सड़क भी बनेगी
खजराना क्षेत्र में जमजम चौराहा से रिंग रोड तक 18 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण भी होना है। इसके लिए भी निर्माण एजेंसी तय की जा चुकी है। इन सड़कों के तैयार होने के बाद रिंग रोड से स्टार चौराहा तक यातायात सुगम होगा। रिंग रोड पर यातायात का दबाव कम होगा। खजराना गणेश मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर मार्ग उपलब्ध होगा और क्षेत्र के रहवासियों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-master-plan-road-work-begins-on-jamjam-chauraha-to-star-chauraha-road-8380014
#Indore #Master #Plan #Road #इदर #म #जमजम #चरह #स #सटर #चरह #तक #मसटर #पलन #क #सडक #क #कम #शर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-master-plan-road-work-begins-on-jamjam-chauraha-to-star-chauraha-road-8380014