इंदौर मेट्रो जनवरी के अंत तक कमर्शियल रन शुरू करेगी। शुरुआत में सुपर कॉरिडोर पर 5.9 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो चलेगी। यात्रियों को 10 रुपये किराया देना होगा। मेट्रो रेल प्रबंधन ने कमर्शियल रन शुरू करने की तैयारी कर ली है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 29 Dec 2024 10:10:56 AM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Dec 2024 10:21:04 AM (IST)
HighLights
- शहर में जनवरी के अंत तक शुरू हो जाएगा मेट्रो का कमर्शियल रन।
- सुपर कॉरिडोर पर 5.9 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलेगी।
- जुलाई तक मेट्रो में रेडिसन चौराहे तक सफर कर सकेंगे शहरवासी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जनवरी के अंत तक शहरवासी मेट्रो में बैठकर सफर कर सकेंगे। हालांकि सुपर कॉरिडोर पर 5.9 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ही मेट्रो चलेगी। ऐसे में शहरवासी मेट्रो के सफर के नए अनुभव के लिए इसमें बैठेंगे। यह संभावना जताई जा रही है कि मेट्रो रेल प्रबंधन इस हिस्से में पांच से छह मेट्रो कोच के साथ संचालन शुरू करेगा।
यात्रियों की संख्या के आधार पर मेट्रो कोच चलाने का समय तय किया जाएगा। यह संभावना जताई जा रही है कि मेट्रो रेल प्रबंधन गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक के लिए न्यूनतम 10 रुपये किराया तय करेगा।
कुछ समय के लिए फ्री में सफर कर सकेंगे शहरवासी
ऐसे में 10 रुपये में लोग मेट्रो के सफर का अनुभव ले पाएंगे। हालांकि यह भी संभावना जताई जा रही है कि सीमित समय के लिए मेट्रो में निश्शुल्क सफर का मौका शहरवासियों को दिया जा सकता है। मेट्रो रेल प्रबंधन द्वारा यात्रियों को मेट्रो की सुविधा देने के लिए कमर्शियल रन शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
इसके पहले जनवरी के दूसरे सप्ताह में दिल्ली की कमिश्नर आफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम मेट्रो कोच के निरीक्षण के लिए आएगी और उसके बाद तीसरे सप्ताह में 5.9 किलोमीटर के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर बने मेट्रो के पांच स्टेशन का निरीक्षण करेगी। गौरतलब है कि 30 दिसंबर तक मेट्रो रेल प्रबंधन सीएमआरएस को दस्तावेज भेजने की प्रक्रिया को पूर्ण करेगा। इसके बाद भी जनवरी में मेट्रो कोच के निरीक्षण के लिए टीम का आना तय होगा।
11वां मेट्रो कोच सेट इंदौर पहुंचा, एमडी ने किया निरीक्षण
मेट्रो के गांधीनगर डिपो पर वड़ोदरा से मेट्रो का 11वां कोच सेट भी इंदौर पहुंच चुका है। शनिवार को मेट्रो के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने इस कोच सेट का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट भी जानी।
एमडी ने डिपो परिसर में हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परिसर में सजावटी के बजाए ऐसे पौधे लगाएं, जो जनोपयोगी हो। उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कांट्रेक्टर को मेट्रो स्टेशन, डिपो के बचे कार्य व बाहरी सुंदरीकरण के कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
जुलाई तक रेडिसन चौराहे तक सफर कर सकेंगे शहरवासी
जनवरी में भले ही कमर्शियल रन के तहत सुपर कॉरिडोर के 5.9 किमी हिस्से में मेट्रो का कर्मशियल रन शुरू किया जा रहा है। जुलाई 2025 तक गांधीनगर डिपो से रेडिसन चौराहे तक मेट्रो का संचालन करने की योजना है। ऐसे में अगले सात महीने में शहरवासी मेट्रो में बैठ सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहे तक आ सकेंगे।
मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- प्लेटफार्म पर बैठने के लिए कुर्सियां
- सीसीटीवी कैमरों से होगी सुरक्षा
- लिफ्ट व एस्कलेटर से प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे
- पेयजल व सुविधाघर
- टिकट काउंटर
- समय की जानकारी देती घड़ी
- ट्रेन के आने की जानकारी देते डिस्प्ले बोर्ड
- दृष्टिबाधितों के प्लेटफार्म पर विशेष प्रकार की लगाई गई टाइल्स।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-metro-to-start-commercial-run-by-january-end-fare-to-be-10-rupee-8374149
#Indore #Metro #Rail #इदर #म #जनवर #क #आखर #तक #शर #ह #जएग #मटर #रपय #हग #करय