0

Indore Metro Rail: इंदौर मेट्रो कोच और ट्रैक फिट, 23 मार्च के बाद सफर कर पाएंगे शहरवासी

इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। रेलवे बोर्ड से अनुमोदन मिलने के बाद अब मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। रंगपंचमी के बाद इसका ‘लाइन ओपनिंग फाइनल चेक’ होगा।

By Udaypratap Singh

Publish Date: Sun, 16 Mar 2025 01:44:50 PM (IST)

Updated Date: Sun, 16 Mar 2025 02:47:11 PM (IST)

इंदौर के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो कोच को चलाकर टेस्टिंग की जा रही है। फाइल फोटो

HighLights

  1. रेलवे बोर्ड से अनुमोदन मिलने के बाद मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होगा।
  2. टिकट की दर 20 रुपये होगी, डिस्काउंट के साथ 10 रुपये भी हो सकती है।
  3. अगस्त तक रेडिसन चौराहे तक मेट्रो चलाने की कवायद शुरू हो गई है।

उदय प्रताप सिंह, नईदुनिया, इंदौर(Indore Metro Rail)। इंदौर मेट्रो के संचालन के लिए मेट्रो कोच व ट्रैक के संबंध में रेलवे बोर्ड से अनुमोदन (अप्रूवल) मिल गया है। इसके मुताबिक इंदौर का मेट्रो कोच व वायडक्ट पर बिछाया गया ट्रैक फिट है। ऐसे में अब इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

देशभर में संचालित मेट्रो रेलवे एक्ट में आती है। इस वजह से मेट्रो को वायडक्ट पर चलाने से पहले रेलवे बोर्ड से अनुमोदन लेना अनिवार्य होता है। रेलवे बोर्ड के अनुमोदन के बाद अब रंगपंचमी के बाद कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग मेट्रो का संचालन आम आदमी के लिए शुरू होने के पहले का ‘लाइन ओपनिंग फाइनल चेक’ करने इंदौर आएंगे।

गौरतलब है कि वे पूर्व में मेट्रो डिपो, कोच के निरीक्षण के लिए आए थे। इसके बाद सीएमआरएस टीम के सदस्यों ने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में बने पांच मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य संबंधित कुछ सुझाव दिए थे, जिन्हें दुरुस्त किया गया है।

naidunia_image

गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर

अब मार्च में सीएमआरएस के आगामी निरीक्षण के पश्चात ‘फाइनल क्लीयरेंस’ मिलते ही इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन के बीच शहरवासियों का मेट्रो में सफर शुरू होगा।

ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि 23 मार्च के बाद भी प्रदेश सरकार व मेट्रो प्रबंधन एक भव्य आयोजन के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन का शुभारंभ करेंगे।

15 से 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाने की योजना

सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्रियों के लिए मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी भी शुरू हो गई। इस हिस्से में बने पांचों मेट्रो स्टेशन तैयार हैं और वहां यात्री सुविधाओं के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, सुविधाघर, पीने के पानी व अन्य इंतजाम पूरे हो गए हैं।

टिकट काउंटर पर कर्मचारी व स्टेशन परिसर में सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। यह है कि मेट्रो के कमर्शियल रन के दौरान 15 से 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की संख्या के आधार इस समय को बढ़ाया व कम किया जा सकेगा।

naidunia_image

शुरुआत में प्रमोशन डिस्काउंट से कम दर में सफर

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये तय किया गया है। हालांकि सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू करने पर मेट्रो प्रबंधन की प्रमोशन डिस्काउंट देने की तैयारी है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि शहरवासी शुरुआत में 10 रुपये न्यूनतम दर पर भी सफर कर पाएंगे।

अगस्त तक रेडिसन चौराहे तक मेट्रो चलाने की कवायद

अभी सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के हिस्से में कमर्शियल रन शुरू किया जाएगा। मेट्रो प्रबंधन अगस्त तक गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक 11.7 किलोमीटर के लिए मेट्रो चलाने की कवायद में है। ऐसे में शहरवासियों को अगस्त तक गांधीनगर से रेडिसन चौराहे तक मेट्रो में बैठ सफर करने मौका मिलेगा।

Source link
#Indore #Metro #Rail #इदर #मटर #कच #और #टरक #फट #मरच #क #बद #सफर #कर #पएग #शहरवस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-metro-to-start-commercial-run-after-rangpanchami-tickets-to-cost-20-rupee-8383229