0

Indore Metro Rail: फरवरी के आखिरी तक इंदौर में शुरू हो जाएगी मेट्रो रेल, 5 स्टेशन बनकर तैयार

इंदौर मेट्रो रेल फरवरी के आखिरी तक शुरू हो जाएगी। मेट्रो के सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से का कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) द्वारा निरीक्षण पूरा किया गया है। इस हिस्से में 5 स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 13 Feb 2025 09:55:58 AM (IST)

Updated Date: Thu, 13 Feb 2025 10:12:50 AM (IST)

कमर्शियल रन के लिए मेट्रो के स्टेशनों पर तैयारी कर ली गई हैं। फाइल फोटो

HighLights

  1. सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से का निरीक्षण पूरा।
  2. प्लेटफार्म पर मेट्रो कोच को चलाकर निरंतर ट्रायल भी जारी है।
  3. फरवरी के आखिरी तक मेट्रो कमर्शियल रन शुरू करने का लक्ष्य।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Metro Rail)। मेट्रो के सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से का कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) द्वारा बुधवार को पूरा किया गया। टीम के सदस्यों ने विगत दो दिन जहां प्रायरिटी कॉरिडोर पर बने पांच स्टेशन का निरीक्षण किया था। वहीं बुधवार को उन्होंने दस्तावेजों की जांच की।

बुधवार को निरीक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग का फाइन दौरा होना बाकी है। इस टीम की निरीक्षण रिपोर्ट के पश्चात वे इंदौर आएंगे।

निरीक्षण के लिए इंदौर आई टीम ने सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण कर कुछ सुझाव भी दिए है। ऐसे में सीएमआरएस के दौरे के पहले मेट्रो प्रबंधन उन सुझावों के अनुसार भी स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव करने का प्रयास करेगा।

naidunia_image

अब कमर्शियल रन पर पूरा जोर

कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी द्वारा मेट्रो कोच, डिपो व 5.9 किलोमीटर के सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर व उस पर बने पांच स्टेशन का निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया है। ऐसे में मेट्रो प्रबंधन का अब पूरा जोर इस माह के अंत तक मेट्रो कमर्शियल रन शुरू कर उसमें यात्रियों का सफर शुरू करवाने पर है।

बुधवार को मेट्रो के एमडी एस कृष्ण चैतन्य इंदौर आए और उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों से चर्चा कर कमर्शियल रन संबंधित तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।

स्टेशन पर दिखने लगी चमक, मेट्रो कोच का चल रहा ट्रायल

naidunia_image

सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर पर बने पांच मेट्रो स्टेशन पूरी तरह तैयार हो चुके है। स्टेशन पर साइनेज, यात्रियों के लिए कुर्सियां, टिकट काउंटर, अनाउंसमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी शुरू हो चुकी है।

वायडक्ट व प्लेटफार्म पर मेट्रो कोच को चलाकर निरंतर ट्रायल भी जारी है। प्लेटफार्म पर टिकट काउंटर, विद्युत कार्य व कमर्शियल रन संबंधित स्टाफ की नियुक्ति भी की जा चुकी है।

Source link
#Indore #Metro #Rail #फरवर #क #आखर #तक #इदर #म #शर #ह #जएग #मटर #रल #सटशन #बनकर #तयर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-metro-rail-to-start-operations-by-end-of-february-8380015