0

Indore Namkeen: अब खतरे में इंदौर का नमकीन उद्योग, व्यापारी बोले- बंद करना पड़ेगी फैक्ट्रियां

इंदौर का नमकीन उद्योग खतरे में है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आदेश के कारण उद्योगों को अपने ईंधन को बदलना पड़ेगा, जिससे उत्पादन लागत बढ़ जाएगी। उद्योगपतियों का कहना है कि यदि आदेश का पालन किया गया तो उन्हें अपनी फैक्ट्रियां बंद करनी पड़ेंगी।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Wed, 22 Jan 2025 11:59:55 AM (IST)

Updated Date: Wed, 22 Jan 2025 12:10:39 PM (IST)

उद्योगपतियों का कहना है कि आदेश का पालन करने से उत्पादन लागत बढ़ेगी।

HighLights

  1. सीएनजी – पीएनजी ईंधन के उपयोग का एकतरफा आदेश।
  2. उद्योगों को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल से नोटिस पहुंचा।
  3. अन्य ईंधन के मुकाबले पीएनजी तीन गुना महंगी पड़ रही।

लोकेश सोलंकी, नईदुनिया इंदौर। इंदौर को पहचान देने वाला नमकीन उद्योग खुद को खतरे में महसूस कर रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मनमानी फरमान से यह स्थिति बनी है। उद्योगों को आदेश दिया गया है कि वे अपने यहां उपयोग किए जा रहे ईंधन को बदल दें।

कोयला, बायो कोल जैसे ईंधन का उपयोग बंद कर सिर्फ सीएनजी-पीएनजी का उपयोग करें। अनोखी बात ये कि नियम सिर्फ इंदौर के उद्योगों पर थोपा जा रहा है। नमकीन इंडस्ट्री ने कहा कि आदेश का पालन हुआ तो या तो बड़े उद्योग बंद हो जाएंगे या उन्हें इंदौर से पलायन को मजबूर होना पड़ेगा।

छह महीने में सीएनजी याह एलपीजी का उपयोग शुरू करें

दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में शहर के उद्योगों को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के दफ्तर से नोटिस पहुंचा है। उद्योगों को लिखित निर्देश दिए हैं कि छह माह के भीतर ही वे सीएनजी, पीएनजी या एलपीजी का उपयोग शुरू करें।

साथ ही 15 दिनों के भीतर अपने बायलर में बदलाव करने को लेकर एक्शन प्लान भी तैयार कर मंडल को भेजें। मौजूदा नमकीन और कनफेक्शनरी उद्योग अपने उत्पादों के निर्माण के लिए कोयला या बायो कोल का इस्तेमाल करता है।

naidunia_image

तीन गुना महंगी पड़ रही पीएनजी

बायो कोल असल में पराली और एग्री वेस्ट से बना ईंधन होता है। मप्र मिठाई नमकीन निर्माता-विक्रेता एसोसिएशन के अनुसार पीएनजी से उद्योग चलाना संभव ही नहीं है। अन्य ईंधन के मुकाबले यह तीन गुना महंगी पड़ रही है।

उत्पादन की लागत बढ़ जाएगी

मप्र सरकार पीएनजी पर 14 प्रतिशत वैट लेती है जिसका टैक्स क्रेडिट भी नहीं मिलता। गैस की उपलब्धता कम है और इससे जरूरी तापमान हासिल करने में भी ज्यादा ईंधन लगता है। ऐसे में इंदौर के उद्योग जो नमकीन बनाएंगे उसकी उत्पादन लागत बढ़ जाएगी।

इसके बाद यहां के उद्योग अन्य प्रदेशों के उद्योगों से तो क्या भोपाल-ग्वालियर के उद्योगों से भी प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकेंगे क्योंकि वे हमसे सस्ता उत्पाद देने लगेंगे।

उन पर ईंधन को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। हर उद्योग से निकलने वाले उत्सर्जन की निगरानी खुद प्रदूषण नियंत्रण विभाग करता है। उद्योगों में विभाग पहले ही बायलर पर बैक फिल्टर और कार्बन कलेक्टर तक लगवा चुका है।

naidunia_image

20 हजार टन नमकीन का रोज किया जा रहा उत्पादन

निर्माता एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार मध्यम और बड़े उद्योगों के रूप में रजिस्टर्ड करीब 250 नमकीन उद्योग इंदौर में हैं। हर उद्योग औसतन 100 टन नमकीन के हिसाब से करीब 20 हजार टन नमकीन का उत्पादन रोज कर रहे हैं।

अनिवार्यता नहीं है

उद्योगों के विरोध और मनमाना आदेश पर सवाल उठने पर अब क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड कदम पीछे खींचता दिख रहा है। उद्योगों को नोटिस जारी करने के प्रश्न पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी एसएन द्विवेदी ने नईदुनिया से कहा कि हमनें तो उद्योगों को पत्र जारी कर सुझाव ही दिया है।

उन्होंने कहा इस मामले में आग्रह किया है कि वे अन्य ईंधन विकल्पों पर विचार करें तो बेहतर होगा। इसकी अनिवार्यता नहीं है। ना ही कोई समय सीमा दी गई है कि उन्हें ईंधन बदलना ही होगा।

दिल्ली में भी रोक नहीं, सिर्फ यहां लगाई रोक

बायो फ्यूल कृषि वेस्ट जैसे पराली व कचरे से बना ईंधन है। उसे तो पर्यावरण हितैषी दर्जा मिला है और दिल्ली की फैक्ट्रियों में भी उपयोग की अनुमति है। सिर्फ इंदौर में रोक लगाई जाना समझ से परे है। हमें कहा गया है कि छह महीने में उपयोग बंद करें। ग्वालियर-भोपाल की हवा की गुणवत्ता हमसे बेहतर नहीं है, लेकिन वहां ईंधन पर रोक नहीं है। – अनुराग बोथरा, सचिव, मिठाई नमकीन निर्माता एसोसिएशन

प्रदूषण रोकने के उपकरण पर ध्यान देने की जरूरत

प्रदूषण रोकने के लिए उद्योगों में तमाम फिल्टर और उपकरण लगाए जा सकते हैं। उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। ईंधन पर रोक लगाना विकल्प नहीं हो सकता। और किसी एक शहर के लिए अलग नियम कैसे हो सकते हैं। ऐसी बड़ी चिप्स-नमकीन फैक्ट्रियां जहां एक-दो हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं वे भी बंद होने की कगार पर आ जाएंगी। हमने प्रमुख सचिव के सामने बात रख दी है। – योगेश मेहता, अध्यक्ष, एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज, मप्र

Source link
#Indore #Namkeen #अब #खतर #म #इदर #क #नमकन #उदयग #वयपर #बल #बद #करन #पडग #फकटरय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-namkeen-industry-in-crisis-manufacturers-say-factories-will-have-to-be-closed-8377748