0

Indore News: अर्चना, कृष्णा और राजीव ने जमाया रंग, खूब झूमे इंदौर, लगते रहे ठहाके

शहवासियों को इस तिकड़ी के साथ मौज मस्ती करना खूब भाया, खानपान के इस शहर में मौज मस्ती का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।  

 



इंदौर में आए कलाकारों का इंदौरियों ने किया स्वागत।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

Trending Videos



विस्तार


अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर की हास्य तिकड़ी इंदौर में धमाल मचाने पहुंची। तीनों ने सिटाडेल मॉल में एक मजेदार फनीवार मेले में शिरकत की। यह सभी द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 में काम कर रहे हैं। इंदौर में अर्चना ने अपनी मजेदार बातों से प्रशंसकों का दिल जीता और कृष्णा अभिषेक ने अपनी बुद्धि से लोगों को चकरा दिया। उन्होंने एक डांस नंबर भी पेश किया और गाने भी गाए। कृष्णा ने अपने सिग्नेचर मूव्स से स्टेज पर रोमांच बढ़ा दिया और लोगों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। 

Trending Videos

इंदौरियों ने की तीनों के साथ मौज मस्ती

इस बीच, राजीव ठाकुर ने अपना ए-गेम दिखाया, मजेदार किस्से सुनाए और अपने गुदगुदाने वाले वन-लाइनर्स से भीड़ को हंसाते रहे। प्रशंसकों को इस बात का भरपूर आनंद मिला कि इस प्रतिभाशाली हास्य तिकड़ी ने अपने फैन्स के साथ मजेदार समय बिताया। तीनों ने अपने फैन्स से बातचीत की, चुटकुले सुनाए, हाथ मिलाए और सेल्फी ली। तीनों ने कहा कि इंदौर अपनी खुशमिजाजी के लिए जाना जाता है और यहां आकर हमारा जोश भी दोगुना हो गया। 

Source link
#Indore #News #अरचन #कषण #और #रजव #न #जमय #रग #खब #झम #इदर #लगत #रह #ठहक
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-news-the-great-indian-kapil-show-2024-10-19
2024-10-19 04:21:39