0

Indore News: अशांति फैलाने वाले हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर घूमाउंगा, विजयवर्गीय ने दी सख्त चेतावनी

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छत्रीपुरा मामले पर कहा कि अगर इंदौर में अशांति फैलाने वाले चेहरों की पहचान नहीं हुई, तो वह उन्हें सार्वजनिक रूप से सजा देंगे। उन्होंने प्रशासन की सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर की सुरक्षा के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 10:31:57 PM (IST)

Updated Date: Mon, 04 Nov 2024 10:40:18 PM (IST)

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छत्रीपुरा मामले पर दी शख्त हिदायत।

HighLights

  1. विजयवर्गीय ने अशांति फैलाने वालों को शहर से बाहर करने की बात की
  2. मंत्री ने कहा, अगर प्रशासन असफल हुआ, तो वह खुद कार्रवाई करेंगे
  3. छत्रीपुरा इलाके में बोले- इंदौर की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: छत्रीपुरा मामले में सही चेहरों की पहचान नहीं हुई तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैला रहा है। ऐसे लोग मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घूमाउंगा। इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता। इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा तो हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे। यह बात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को छत्रीपुरा मामले को लेकर कही।

इंदौर में दंगा फैलाने वाला नहीं रह पाएगा

मीडिया से चर्चा में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है। कार्रवाई करेगा, लेकिन ऐसा लगा कि हमें भी शामिल होना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते है। इंदौर में जो भी दंगा फैलाएगा वह यहां नहीं रह पाएगा। हमें पता लगा कि यह वह शख्स है तो वह इंदौर में नहीं रह सकेगा। हम भी पीछे नहीं हटेंगे। जो भी इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे।

कागदीपुरा मस्जिद से हटा विवादित पोस्टर

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के कागदीपुरा मस्जिद में लगे विवादित पोस्टर को सोमवार को हटा दिया गया है। रविवार को इंटरनेट मीडिया पर हिंद रक्षक के एकलव्य सिंह गौड़ ने पोस्टर का फोटो साझा किया था। आरोप लगाया था कि यह गजवा-ए-हिंद के आंतक को दर्शाता पोस्टर है। यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था।

naidunia_image

हिंदू संगठनों से जुड़े अन्य लोगों ने भी इसमें अपना विरोध दर्ज करवाया था। हालांकि शिया समाज ने स्वेच्छा से पोस्टर को हटा दिया है। विवादित पोस्टर पर शिया समाज ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि कथित विवादित पोस्टर इराक में जो इमाम हुसैन की शहादत हुई उसको दर्शाता है।

गजवा-ए-हिंद से कोई लेना-देना नहीं

ऑल इंडिया शिया समाज के प्रदेश प्रवक्ता दिलशाद नकवी ने बताया कि इसमें हजरत इमाम हुसैन की बहन जेनब और हजरत बीबी सकीना जो चार साल की बच्ची थी, उसको दिखाया गया है। पोस्टर में हमाम हुसैन की यजीद फौज के द्वारा शहीद करने के बाद की स्थिति को बताता है। इसका गजवा-ए-हिंद से कोई लेना-देना नहीं है। यह आरोप गलत है। इसके बावजूद हमने स्वैच्छा से इसे हटा लिया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-kailash-vijayvargiya-said-on-uproar-in-indore-if-those-who-spread-unrest-roam-around-hanging-upside-down-8358014
#Indore #News #अशत #फलन #वल #हथ #लग #गए #त #उलट #लटककर #घमउग #वजयवरगय #न #द #सखत #चतवन