संतोष कुमार सिंह को इंदौर की कमान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के तेज तर्रार अफसर माने जाने वाले आईपीएस संतोष कुमार सिंह को इंदौर पुलिस कमिश्नर की कमान मिली है। वे पहले इंदौर के पुलिस कप्तान रह चुके है। आधी रात को सिंह सहित सात आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची गृह विभाग ने जारी की।
इंदौर पुलिस कमिश्नर की कुर्सी संभाल रहे राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएडी बनाया गया है। वर्तमान ओएडी राजेश हिंगणकर इस माह सेवानिवृत हो रहे है। वे आठ माह पहले ही ओएडी बने थे।
संतोेष कुमार सिंह को पहले भी इंदौर जैसे शहर का अनुभव रहा है। जब वे इंदौर में पदस्थ थे तो कई बड़े अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाला था। भूमाफिया पर भी उन्होंने नकले कसी थी, चर्चित कविता रैना हत्याकांड जैसे अंधे कत्ल की गुत्थी नहीं सुलझ पाई। पुलिस ने जिसे आरोपी बनाया था। कोर्ट ने कमजोर सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया। उनके कार्यकाल में रीगल तिराहे पर मुस्लिम समाज का बड़ा प्रदर्शन भी चर्चा का विषय बना था।
अवैध नशे को लेकर लगातार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच संतोष कुमार सिंह की नियुक्ति अहम मानी जा रही है। वे प्रदेश के पहले आईपीएस है, जो चार बड़े शहर ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में पुलिस कप्तान रह चुके है। वे बड़े संभागों में डीआईजी और आईजी भी रह चुके है। वे वर्तमान में उज्जैन संभाग के आईजी थे।
सिंह के अलावा अन्य छह आईपीएस के तबादले भी हुए है। उमेश जोगा को एडीजी उज्जैन, जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, पुलिस उपायुक्त इंदौर मुख्यालय की कुर्सी संभाल रहे जगदीश डाबर को बड़वानी एसपी और संपत उपाध्याय को जबलपुर एसपी व पुनित गेहलोत को देवास एसपी बनाया गया है।
Source link
#Indore #News #आध #रत #क #बदल #इदर #कमशनर #सतष #कमर #सह #बन #पलस #कमशनरसत #आईपएस #अफसर #क #तबदल
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-news-indore-commissioner-changed-at-midnight-santosh-kumar-singh-became-police-commissioner-seven-ip-2024-10-23
2024-10-22 22:52:39