0

Indore News: इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्रा का हॉस्टल के बाथरूम में मिला शव

इंदौर में इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्रा कशिश केएम वाधवानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 22 वर्षीय कशिश का शव होस्टल के बाथरूम में मिला। उसके दोस्तों और सहेलियों ने बताया कि उसे सांस की समस्या थी। पुलिस जांच कर रही है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 05 Dec 2024 07:27:51 PM (IST)

Updated Date: Thu, 05 Dec 2024 07:29:49 PM (IST)

पुलिस जांच कर रही है, कारणों का पता नहीं चला।

HighLights

  1. छात्रा की संदिग्ध मौत, हॉस्टल के बाथरूम में मिला शव
  2. इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्रा थी कशिश केएम वाधवानी
  3. छात्रा को सांस की समस्या थी, पहले भी बेहोश हो चुकी थी

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। होस्टल के बाथरूम में उसका शव मिला। मूलत: ग्वालियर निवासी 22 वर्षीय कशिश केएम वाधवानी इंदौर में देवास नाका स्थित एक निजी कालेज से इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थी। वह पास ही के होस्टल में किराये से रहती थी।

बुधवार शाम उसने स्वजन के फोन नहीं उठाए तो चिंता हुई। सहेली देखने गई तो बाथरूम का दरवाजा नहीं खोला। उसने कशिश के दोस्त तनिष्क को काल करके बुलाया। कशिश बाथरूम में बेसुध पड़ी थी। उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कशिश की सहेलियों ने बताया कि उसे सांस की समस्या थी। वह पहले भी बेहोश हो चुकी थी। लसूड़िया थाने के एसआइ नरेंद्र जैसवार के मुताबिक जांच की जा रही है।

आइइटी में छात्रों में मारपीट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय(आइइटी) परिसर में छात्रों के बीच मारपीट हो गई।पुलिस ने चार छात्रों पर नामजद रिपोर्ट लिखी है।भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मयूर बिसोने निवासी आमला जिला बैतुल की शिकायत पर आरोपित काव्यांस भार्गव,सुधांशु मिश्रा,ऋतिकसिंह,सक्षम गर्ग व उसके साथियों पर केस दर्ज किया है।

घटना रामानुज छात्रावास आइइटी की बुधवार रात 12 बजे की है।मयूर दोस्त प्रतीक गुप्ता व पवन नमावानी के साथ दोस्त उदयसिंह तोमर का जन्मदिन मना रहा था।आरोपित सार्वजनिक स्थान पर पटाखे जला रहे थे।मना करने पर आरोपितों ने हमला कर दिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-body-of-interior-designing-student-found-in-hostel-bathroom-in-indore-8371347
#Indore #News #इटरयर #डजइनग #क #छतर #क #हसटल #क #बथरम #म #मल #शव