0

Indore News: इंदौर में टैंकर से अमोनिया का रिसाव, आंखों में जलन और उल्टियां करने लगे लोग

इंदौर बायपास पर अमोनिया गैस रिसाव से लोगों की आंखों, गले और नाक में जलन हुई। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की मदद से टैंकर खाली करवाया। हादसा टैंकर से वाहन टकराने के कारण हुआ। लापरवाही पर जांच जारी है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 19 Jan 2025 10:50:34 PM (IST)

Updated Date: Sun, 19 Jan 2025 10:50:34 PM (IST)

अमोनिया गैस रिसाव से लोगों की आंखों, गले और नाक में जलन हुई।

HighLights

  1. बायपास पर पुलिस को तीन घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा
  2. देवास और पीथमपुर से आने वाले वाहनों की कतार लगी
  3. फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ बुलाकर टैंकर खाली करवाया

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : बायपास पर रविवार को टैंकर से ज्वलनशील गैस (अमोनिया) के रिसाव होने से भगदड़ मच गया। गैस की गंध इतनी तेज थी कि लोगों की आंखों और गले में जलन होने लगी। महिलाएं और बच्चे उल्टियां करने लगे।

पुलिस ने सूझबूझ दिखाई और देवास-पीथमपुर से आने वाले वाहन रोककर टैंकर खाली करवाया। राहत कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ भी बुलानी पड़ी। घटना बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के पास की है।

वाहन चालकों के गले, नाक और आंखों में जलन

पुलिस कंट्रोल रूम को सायं चार बजे खबर मिली थी कि टैंकर से जहरीली गैस निकल रही है। गैस की चपेट में आने वाले वाहन चालकों के गले, नाक, श्वसन नली और आंखों में जलन हो रही है। कई को उल्टियां भी हो रही है।

naidunia_image

रूट किया गया डायवर्ट

पुलिस मौके पर पहुंची और पीथमपुर से देवास जाने वाले वाहनों को बिजलपुर की तरफ मोड़ा गया। देवास से पीथमपुर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया। मौके पर फायरकर्मियों को बुलाया और पानी डालकर गैस का प्रभाव कम किया।

टैंकर खाली कर सायं सात बजे क्रेन की मदद से टैंकर हटाकर ट्रैफिक शुरू करवाया गया। राहत बचाव में लगे 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भी हालत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

naidunia_image

खराब हो गया था टैंकर

पुलिस के अनुसार, टैंकर पीथमपुर की कंपनी हरी प्रभु गैसेस एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का है। पुलिस ने कंपनी से कर्मचारियों को भी मौके से बुला लिया था। कर्मचारियों ने बताया कि एक्वस अमोनिया से भरा टैंकर ग्वालियर के लिए भेजा गया था।

टैंकर से टकराया वाहन

रास्ते में टैंकर खराब हो गया इसलिए उसे सही कराने के लि चालक बीच सड़क पर खड़ा कर मैकेनिक को बुलाने चला गया। इस बीच कोई वाहन टैंकर से टकरा गया और वाल्व टूट गया। इस कारण गैस का रिसाव होने लगा। लिक्विड अमोनिया होने के कारण लोगों को परेशानी होने लगी।

अधिकारियों ने मौके पर फायर ब्रिगेड, डाक्टर, दमकलकर्मी और एसडीआरएफ का बल लगा दिया था। पुलिस लापरवाही की जांच कर रही है। आजाद नगर के एसीपी आशीष पटेल का कहना है कि टैंकर चालक और कंपनी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-ammonia-leakage-from-tanker-in-indore-burning-sensation-in-eyes-and-people-started-vomiting-8377404
#Indore #News #इदर #म #टकर #स #अमनय #क #रसव #आख #म #जलन #और #उलटय #करन #लग #लग