0

Indore News: डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा, 9 क्षेत्रों में मिले नए मरीज, आंकड़ा 400 के पार


डेंगू
– फोटो : Freepik.com

विस्तार


कल सेंट्रल जेल इन्दौर सहित शहर के 9 इलाकों में डेंगू बुखार के 9 नए मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में 4 साल के मासूम बच्चे से लेकर 48 साल तक के मरीज शामिल हैं। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज माइक्रो लैब से डेंगू बुखार पीड़ितों की रिपोर्ट मिलते ही कल इन्दौर जिले में डेंगू बुखार पीड़ितों की संख्या 400 के आंकड़े को पार गई है। मलेरिया विभाग के अनुसार कल 9 मरीजों की ब्लड रिपोर्ट मिलने के बाद इस साल डेंगू पीड़ितों की संख्या कल तक 405 हो गई है। कल जो नए मरीज मिले हैं, उनमें इन्दौर निवासी 4 वर्षीय अनमोल सहित 4 नाबालिग भी शामिल हैं। अन्य 3 नबालिग मरीजों में ट्रैजर विहार निवासी सात वर्षीय अवि, सेलटैक्स कालोनी निवासी 11 वर्षीय बेबी नूपुर और नालंदा परिसर निवासी 14 वर्षीय अर्पिता शामिल है।

Trending Videos

कल इन इलाकों में मिले नए 9 मरीज

मलेरिया विभाग के रिकार्ड के अनुसार सेंट्रल जेल, एबी रोड एक्सिस बैंक के पीछे, जॉय बिल्डर्स कॉलोनी ओल्ड पलासिया, बाबूल नगर पालदा, नालंदा परिसर केसरबाग रोड, सेल टैक्स कॉलोनी गुमास्ता नगर, भंवरकुआं, ट्रैजर विहार कॉलोनी सहित वात्सल्य नगर इन्दौर, इन इलाकों में 9 नए डेंगू पीड़ित मिले हैं। 

डेंगू का लार्वा मिलने पर कल फिर ऑनस्पॉट फाइन कर जुर्माना वसूला

शहर में डेंगू बुखार वाले मच्छरों की पैदाइश अथवा पनपने का मुख्य कारण जमा पानी मे लार्वा मिलने पर अब मलेरिया विभाग की टीम अन्य सम्बन्धित विभागों की टीम के साथ मिलकर ऑनस्पॉट चालान बना रही है। कल भंवरकुआं चौराहा इलाके में बॉयज होस्टल, टॉयर की दुकान, चाय- कॉफी कैफे सहित कंस्ट्रक्शन साइट यानी भवन निर्माण स्थलों पर जांच करने के दौरान जमा पानी में डेंगू बुखार वाले मच्छरों का लार्वा पाया गया। मलेरिया अधिकारी के अनुसार निगम के अधिकारियों ने तत्काल सभी का 500-500 रुपए का ऑनस्पॉट फाइन कर जुर्माना वसूला।

लार्वा की वजह से फैल रहा डेंगू

इस साल डेंगू पीड़ितों की संख्या कल तक 405 तक पहुंच गई है, जिसमें 45 बच्चे सहित 238 पुरुष व 167 महिला मरीज शामिल है। इतने डेंगू पीड़ितों के मिलने का मुख्य कारण जमा पानी में डेंगू का लार्वा ही है। इसलिए ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए ऑनस्पॉट फाइन किए जा रहे हैं।

 

Source link
#Indore #News #डग #क #परकप #बढत #ह #ज #रह #कषतर #म #मल #नए #मरज #आकड #क #पर
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-news-dengue-malaria-cases-increase-2024-10-06
2024-10-06 03:35:55