0

Indore News: मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा तैयार, मोबिलिटी कार्ड से कर सकेंगे सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर

राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत भी होगी, जिससे लोग परिवहन, पार्किंग और शापिंग जैसी सेवाओं में इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। निगमायुक्त वर्मा ने बताया कि हम मल्टीमॉडल परिवहन को मजबूत करने के हर संभव तरीके तलाश रहे हैं, जिससे मेट्रो रेल को शहर की बस सेवा, आटो,ई-रिक्शा, टैक्सी और साइकिल कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सके।

By Sanjay Rajak

Publish Date: Fri, 14 Mar 2025 10:31:17 PM (IST)

Updated Date: Fri, 14 Mar 2025 10:49:17 PM (IST)

इंदौर शहर।

HighLights

  1. बस बे, पिक-अप व ड्रॉप-आफ पाइंट, साइकिल स्टैंड के लिए स्टेशन पार्किंग (बनाई जाएगी।
  2. दूर-दराज के इलाकों से यात्रियों को जोड़ने के लिए फीडर बस नेटवर्क बढ़ाने की योजना है।
  3. इंदौर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और आईएसबीटी टर्मिनल को (जोड़ने पर काम किया जाएगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में यातायात को बेहतर बनाने के लिए एआईसीटीएसएल और एमपीएमआरसीएल ने मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट के एकीकरण को लेकर गुरुवार को निगम परिसर में बैठक आयोजित की। बैठक में जोर दिया गया कि लोक परिवहन का उपयोग करने वाले यात्रियों को सिटी बस और मेट्रो सेवा में कनेक्टीविटी बनी रहे। इसके लिए राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड लागू करेंगे, ताकि एक ही कार्ड से सभी तरह की लोक परिवहन का उपयोग किया जा सके और खरीदारी भी की जा सकें।

naidunia_image

  • इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों के 500 मीटर के दायरे में पैदल चलने वालों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने, उचित बस बे, पिक-अप व ड्रॉप-आफ पाइंट, साइकिल स्टैंड के लिए सभी स्टेशन पर पार्किंग के बनाई जाएगी।
  • दूर-दराज के इलाकों से यात्रियों को जोड़ने के लिए फीडर बस नेटवर्क बढ़ाने की योजना है। इसके अलावा, इंदौर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और आईएसबीटी टर्मिनल को आपस में जोड़ने पर काम किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत भी होगी, जिससे लोग परिवहन, पार्किंग और शापिंग जैसी सेवाओं में इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • निगमायुक्त वर्मा ने बताया कि हम मल्टीमॉडल परिवहन को मजबूत करने के हर संभव तरीके तलाश रहे हैं, जिससे मेट्रो रेल को शहर की बस सेवा, आटो,ई-रिक्शा, टैक्सी और साइकिल कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सके।

Source link
#Indore #News #मलट #मडल #टरसपरट #ससटम #हग #तयर #मबलट #करड #स #कर #सकग #सभ #तरह #क #पबलक #टरसपरट #म #सफर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-multimodel-transport-system-will-be-ready-you-will-be-able-to-travel-in-all-types-of-public-transport-with-mobility-card-8383122