इंदौर पुलिस अब अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच करेगी। इसमें उनकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों की लिस्ट बनाई जाएगी। इसके साथ ही बदमाशों के सोशल मीडिया पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 01 Dec 2024 11:35:13 AM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Dec 2024 12:34:04 PM (IST)
HighLights
- इंदौर पुलिस ने की ऐसे मामलों में लिप्त 100 से ज्यादा अपराधियों की प्रोफाइलिंग।
- नशे के सामानों व हथियारों संग रील बना फेसबुक-इंस्टाग्राम पर कर रहे अपलोड।
- गुडों के फालोवर्स ने ऐसे वीडियो पर बढ़ावा देने के लिए कमेंट और लाइक भी किए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Police)। सोशल मीडिया पर गुंडे को लाइक और कमेंट करना भारी पड़ सकता है। ऐसा करने वाले को पुलिस गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार कर सकती है। नगरीय सीमा में पुलिस ने 100 से ज्यादा अपराधियों की प्रोफाइलिंग की है।
ये अपराधी मादक पदार्थों और हथियारों के साथ रील बनाकर फेसबुक-इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक जैसे-जैसे इंटरनेट का चलन बढ़ा अपराधियों ने स्वयं का प्रमोशन करना शुरू कर दिया।
नशा करते हुए वीडियो बनाकर किए अपलोड
दहशतगर्दी के लिए अपराधियों ने नशा करते हुए वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू कर दिया। कई अपराधियों ने हथियारों का प्रदर्शन और केक काटते वीडियो बनाए। उनके फालोवर्स ने बढ़ावा देने के लिए कमेंट और लाइक भी किए।
कमिश्नर ने दिए सोशल अकाउंट जांचने के निर्देश
पुलिस की साइबर टीम अब ऐसे अपराधियों की छंटनी कर रही है। आयुक्त कार्यालय में हुई एक बैठक में सीपी संतोष कुमारसिंह ने अवैध वसूली, चाकूबाजी जैसी घटनाओं में गिरफ्तार अपराधी का सोशल अकाउंट जांचने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस परिवार, रिश्तेदार, वकील, मददगार, जमानतदार, आय और फरारी के ठिकानों के साथ-साथ उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट की भी जांच करेगी। आपत्तिजनक वीडियो पर लाइक, कमेंट और फारवर्ड करने वालों को भी पकड़ा जाएगा।
मल्हारगंज पुलिस ने पकड़ा था अमन चिकना को
डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने हाल ही में मल्हारगंज थाना क्षेत्र से कुख्यात बदमाश अमन चिकना को पकड़ा। उसके हजारों की तादाद में फालोअर थे। पुलिस ने चिकना के अकाउंट से 54 लोगों को चिह्नित किया, जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और चिकना को लाइक-कमेंट करते थे।
चिकना रील बनाकर खुद की ‘मार्केटिंग’ करता था। पुलिस ने उसका जुलूस निकाला और गिड़गिड़ाते हुए वीडियो बनाया। चिकना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने खूब कमेंट किए।
डोजियार में जुड़ेगी सोशल मीडिया फ्रेंड्स की लिस्ट
डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने अपराधियों को थाने बुलाकर डोजियर अपडेट करेगी। प्रमुख जानकारियों के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया फ्रेंड्स की सूची भी संलग्न करेगी।पुलिस उनका वीडियो बनाने और अपलोड करने वालों पर भी कार्रवाई करेगी।
आयुक्त ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नाबालिगों की काउंसलिंग के लिए भी सेल बनाने के निर्देश दिए है। एनजीओ की सहायता से उन्हें समझाईस दी जाएगी। लगातार अपराध करने वाले नाबालिग के अभिभावकों को बाउंड ओवर किया जाएगा।
वाहे गुरु दी सौ..खुदा कसम,इश्वर की सौगंध
नगरीय सीमा में पुलिस ने गुंडा विरोधी अभियान चलाया। सभी थानों में सक्रिय अपराधियों की लाइन लगा दी। उनसे पूछताछ की और रोजमर्रा की जानकारी ली। आय के स्त्रोत और मददगारों का ब्योरा भी लिया गया। गांधीनगर पुलिस ने पंजाबी,उर्दू और हिंदी में शपथ दिलाई। आरोपितों ने उठक बैठक लगाई और अंत में टीआई अनिल यादव के साथ जय हिंद बोला।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-police-will-also-take-action-against-those-who-like-and-comment-on-goons-on-social-media-8370236
#Indore #Police #सशल #मडय #पर #गड #क #लइक #और #कमट #करन #वल #पर #भ #पलस #करग #कररवई