0

Indore Politics: इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के घर हमला करने वालों में आगे थी महापौर परिषद लिखी कार

इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने वालों में महापौर परिषद सदस्य जीतू यादव के समर्थक शामिल थे। हमलावरों ने कालरा के घर में तोड़फोड़ की और उनके नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की। पुलिस ने जीतू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 12 Jan 2025 10:02:58 AM (IST)

Updated Date: Sun, 12 Jan 2025 10:07:31 AM (IST)

पार्षद कमलेश कालरा के घर पहुंची पुलिस, लगाया पहरा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Politics)। एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर कार्रवाई के बाद भी दो पार्षदों और शहर भाजपा के दो खेमों का विवाद अभी शांत नहीं होने वाला। कार्रवाई के बाद पार्षद कमलेश कालरा ने संतोष तो जताया, लेकिन उन्होंने आरोप भी लगाया कि बीते सप्ताह पहले महापौर परिषद सदस्य लिखी कार ने उनके घर के चक्कर के लगाए।

उसके पीछे ही हमलावर उनके घर पहुंचे। वे मांग कर रहे हैं कि यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर हो। दोपहर से लेकर शाम तक कालरा यह भी कहते रहे कि उनके पुत्र के साथ हुए बर्ताव के खिलाफ समाज जनआक्रोश यात्रा निकालेगा।

सीएम ने कहा- जनआक्रोश यात्रा स्थगित कर दी

हालांकि देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कहने पर बयान जारी किया कि जनआक्रोश यात्रा स्थगित कर दी गई है। पार्षद जीतू यादव इंदौर के विधानसभा क्षेत्र दो से आते हैं। जबकि वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार से।

बीते शनिवार को दोनों पार्षदों की बहस का एक आडियो वायरल हुआ था। इसके ठीक बाद पार्षद कालरा के घर पर बदमाशों की भीड़ ने हमला कर दिया। घर में घुसकर उनके नाबालिग बेटे के कपड़े उतरवाकर बदमाशों ने वीडियो भी बना लिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से ही घटना की शिकायत

क्षेत्र चार की विधायक मालिनी गौड़ के साथ कालरा व समर्थकों ने पुलिस थाना घेरा और पार्षद जीतू यादव पर हमला करवाने का आरोप लगाया। उसी दिन इंदौर में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के पास गौड़ और कालरा पहुंचे और घटना की शिकायत की।

हालांकि तब नगर निगम की ओर से पहले कालरा के खिलाफ ही निगमकर्मी से अभद्रता करने की एफआईआर दर्ज हुई। बाद में जैसे-तैसे अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने कालरा की शिकायत पर रिपोर्ट लिखी।

जीतू की गिरफ्तारी हो

जीतू पर नामजद केस व गिरफ्तारी होना चाहिए। मेरे घर पर हमला करने वाले दस कारों में सवार होकर पहुंचे थे। सबसे आगे महापौर परिषद की पट्टी लगी एक कार भी थी। कार का संबध जीतू यादव से जुड़ रहा है, क्योंकि वे महापौर परिषद के सदस्य थे। – कमलेश कालरा, पार्षद वार्ड 65

मुझ पर लगाए गए आरोप सच नहीं

पार्टी का फैसला सिर माथे पर, जो कुछ हुआ और मेरा नाम घसीटा गया वह दुखद है। मुझ पर लगाया एक भी आरोप सच नहीं है। मेरे साथी समर्थकों और मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि धैर्य बनाए रखें और कोई विपरीत प्रतिक्रिया न दें। – जीतू यादव (जाटव) पार्षद वार्ड 24

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-politics-car-with-mayor-council-written-on-it-was-at-forefront-of-those-who-attacked-councillor-8375846
#Indore #Politics #इदर #म #परषद #कमलश #कलर #क #घर #हमल #करन #वल #म #आग #थ #महपर #परषद #लख #कर