0

Indore Politics: एमआईसी मेंबर जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा दोनों ने दिया नोटिस का जवाब

इंदौर में एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा ने भाजपा नगराध्यक्ष द्वारा जारी नोटिस का जवाब दे दिया है। दोनों ने अपने समर्थकों के जरिए अपना जवाब पार्टी कार्यालय भेजा है। भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने दोनों के जवाब मिलने की पुष्टि की है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 02:39:33 PM (IST)

Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 02:46:05 PM (IST)

कमलेश कालरा के घर में घुसकर उनके बेटे के साथ हुई थी मारपीट।

HighLights

  1. जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद का मामला।
  2. कालरा ने यादव पर लगाया है परिवार से मारपीट का आरोप।
  3. यादव ने कहा कालरा के ऑडियो की फोरेंसिक जांच की जाए।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमआईसी सदस्य जीतू यादव और वार्ड 65 से पार्षद कमलेश कालरा दोनों ने बुधवार शाम भाजपा नगराध्यक्ष द्वारा जारी नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के जरिए अपना जवाब पार्टी कार्यालय भेजा है।

भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने दोनों के जवाब मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि संगठन इस बारे में अंतिम निर्णय लेगा। संगठन संभवत: गुरुवार को यादव और कालरा दोनों से अलग-अलग चर्चा करेगा। इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। जवाब के बारे में पूछने पर रणदिवे ने कहा कि यह गोपनीय विषय है इसलिए वे इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे।

तीन-तीन पेज के जवाब संगठन को सौंपे

इधर सूत्रों ने बताया कि यादव और कालरा दोनों ही ने तीन-तीन पेज के जवाब संगठन को सौंपे हैं। यादव ने जवाब में घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि वायरल हो रहे ऑडियो की फोरेंसिक जांच की जानी चाहिए। जबकि कालरा ने अपने जवाब में कहा है कि मैं पार्षद हूं।

naidunia_image

निगम के कर्मचारी ने कहा था कि मैं पार्षद का काम नहीं करूंगा। इसलिए मैं आक्रोशित हो गया था। कालरा ने अपने जवाब में मां, पत्नी और बेटे के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए इसमें जीतू यादव के शामिल होने का आरोप लगाया है।

कोई बड़ा नेता सामने नहीं आया

एमआइसी सदस्य और पार्षद के बीच विवाद को चलते हुए एक सप्ताह होने आया है, लेकिन अब तक पार्टी का कोई बड़ा नेता इस मामले में खुलकर सामने नहीं आया है। शनिवार को कालरा के खातीवाला टैंक स्थित निवास पर उनके बेटे के साथ हुई घटना का वीडियो वायरल होने के साथ ही कालरा और यादव के बीच हुई बातचीत के तीन-चार ऑडियो वायरल हो रहे हैं।

naidunia_image

जवाब मिले हैं, संगठन विश्लेषण करेगा

जीतू यादव और कमलेश कालरा दोनों के जवाब मिल गए हैं। संगठन इनका विश्लेषण करने के बाद निर्णय लेगा। – गौरव रणदिवे, भाजपा नगराध्यक्ष

यह है मामला

जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडियो वायरल होने के बाद हुई थी। इस ऑडियो में कालरा यतिंद्र यादव नामक निगमकर्मी से चर्चा कर रहे हैं। चर्चा में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ।

इसके बाद शनिवार को 50-60 असामाजिक तत्वों ने कालरा के खातीवाला टैंक स्थित निवास पहुंचकर उनके स्वजन के साथ बदसलूकी की थी। इन्हीं लोगों में से कुछ ने कालरा के बेटे को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-politics-bjp-leaders-jitu-yadav-and-kamlesh-kalra-respond-to-notice-8375476
#Indore #Politics #एमआईस #मबर #जत #यदव #और #परषद #कमलश #कलर #दन #न #दय #नटस #क #जवब