0

Indore Politics: जीतू यादव ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और महापौर परिषद से दिया इस्तीफा

इंदौर शहर में एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच चल रहे विवाद के बीच शनिवार को बड़ा मोड़ आ गया। जीतू यादव ने भाजपा और महापौर परिषद से इस्तीफा दे दिया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 11 Jan 2025 12:06:01 PM (IST)

Updated Date: Sat, 11 Jan 2025 12:44:10 PM (IST)

पार्षद के बेटे के साथ हुई थी मारपीट, ऊपर कमलेश कालरा और नीचे जीतू यादव की तस्वीर।

HighLights

  1. जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच इंदौर में चल रहा था विवाद।
  2. दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस और वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की थी।
  3. बदमाशों द्वारा पार्षद के घर में घुस बेटे को पीटने का वीडियो हो रहा था वायरल।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Politics)। इंदौर शहर में एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच चल रहे विवाद के बीच शनिवार को बड़ा मोड़ आ गया। जीतू यादव ने भाजपा और महापौर परिषद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक पार्षद के बेटे के साथ हुई मारपीट के मामले में पीएमओ से जानकारी ली जा रही थी। इसी के बाद जीतू यादव ने पदों से इस्तीफा दे दिया।

घटना के छठे दिन सामने आए नेताओं के बयान

घटना के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुप्पी साध ली थी। किसी भी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया। घटना के पांच दिन बाद गुरुवार रात सांसद शंकर लालवानी ने इंटरनेट मीडिया पर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पोस्ट डाली। इसके कुछ देर पहले ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी कालरा के घर पहुंचे थे।

naidunia_image

आरोपितों में नगर निगम के मस्टरकर्मी भी शामिल

यह बात भी सामने आई है कि कालरा के घर हमला करने और नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र करने वाले आरोपितों में कुछ नगर निगम मस्टरकर्मी भी शामिल हैं। नगर निगम ने इसकी जांच शुरू कर भी दी है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर हटाया जाएगा।

कालरा परिवार पर हुए हमले एवं नाबालिग से दुर्व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित

शहर में कालरा परिवार पर हुए हमले एवं नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर सर्वसमाजजन ने शुक्रवार को साधु वासवानी नगर स्थित स्वामी प्रीतमदास सभागृह में बैठक आयोजित की। इसमें शहर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

naidunia_image

यहां से शुरू हुआ था विवाद

कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडिया से हुई थी। जिसमें पार्षद कालरा नगर निगम के एक कर्मचारी से बात कर रहे हैं और इसमें जीतू यादव का भी जिक्र होता है। इसके बाद एक ऑडियो और सामने आया जिसमें जीतू यादव कालरा को उनका नाम लेने पर गुस्सा होते हैं।

इसके बाद पार्षद कालरा के घर पर असामाजिक तत्व हमला कर देते हैं। वो उनके परिजनों के साथ मारपीट करते हैं और बेटे के कपड़े उताकर उसका वीडियो बना लेते हैं। कालरा का आरोप है कि ये सभी जीतू यादव के समर्थक हैं और उन्होंने ही हमला करने के लिए भेजा था।

बैठक में एक स्वर में इन घटनाओं की निंदा की गई एवं एक निंदा प्रस्ताव पारित किया। इन घटनाओं के विरोध की रूपरेखा भी बनाई गई। इसमें सर्व समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा एवं मानव शृंखला बनाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-politics-jitu-yadav-resigned-from-bjps-primary-membership-and-mayor-council-8375729
#Indore #Politics #जत #यदव #न #भजप #क #परथमक #सदसयत #और #महपर #परषद #स #दय #इसतफ