अलायंस एयर ने इंदौर से प्रयागराज के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की। महाकुंभ के लिए बढ़ती मांग के कारण टिकट 4.5 हजार से 20 हजार तक पहुंच गए। पहली उड़ान 11 जनवरी को रवाना होगी। सीमित सीटों और सप्ताह में एक बार उड़ान होने से लोग एडवांस बुकिंग कर रहे हैं।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 06:11:24 PM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 06:13:55 PM (IST)
HighLights
- इंदौर-प्रयागराज सीधी उड़ान सेवा पहली बार शुरू।
- टिकट की कीमत 4.5 हजार से 20 हजार पहुंची।
- पहली उड़ान 11 जनवरी को, सभी सीटें फुल।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और आरामदायक सफर के लिए इंदौर से अलायंस एयर ने सीधी विमान सेवा की घोषणा करते हुए एक सप्ताह पहले बुकिंग शुरू की गई थी। पहली उड़ान शनिवार रात्रि में रवाना होगी और इसकी सभी सीटे एक दिन पहले ही बुक हो गईं।
4.5 हजार का टिकट 20 हजार तक पहुंचा
दो घंटे में महाकुंभ में पहुंचने के लिए लोगों ने 15 से 20 हजार रुपये तक खर्च किए हैं। 3 जनवरी को टिकट साढ़े चार हजार का था, जो शुक्रवार को 20 हजार तक पहुंच गया।
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में देशभर के साथ ही इंदौर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन के साथ हवाई सफर की सुविधा भी उपलब्ध हो रही है।
शनिवार को इंदौर से उड़ान, सोमवार को प्रयागराज से
अलायंस एयर ने एक सप्ताह पहले प्रयागराज उड़ान की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की थी। यह उड़ान जनवरी में सप्ताह में एक दिन शनिवार रात्रि में इंदौर से रवाना होगी और सोमवार को प्रयागराज से इंदौर आएगी।
उड़ान दिन:
इंदौर से प्रयागराज: 11, 18, 25 जनवरी
प्रयागराज से इंदौर: 13, 20, 27 जनवरी
सभी सीटें हुईं फुल
11 जनवरी को जाने वाले छोटे विमान की सभी 70 सीटे बुक हो चुकी हैं। रविवार से ही फ्लाइट का टिकट जाने में 15 हजार पार पहुंच गया था। आने में भी टिकट के दाम इसके आसपास पहुंच गए हैं।
ट्रेलव एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह जादोन का कहना है कि कुम्भ पहुंचने के लिए एक ही सीधी उड़ान होने से लोग अधिक बुकिंग करवा रहे हैं, इसलिए इसके फेयर बढ़े हुए हैं। उड़ान के कारण लोगों का जाने और आने का समय भी बच रहा है।
तीन दिन ही मिलेगी सुविधा
इंदौर-प्रयागराज उड़ान शनिवार को दिल्ली से इंदौर आकर प्रयागराज जाएगी और सोमवार को प्रयागराज से इंदौर आकर दिल्ली जाएगी। इंदौर से प्रयागराज के लिए 11, 18 और 25 जनवरी को उड़ान संचालित होगी और प्रयागराज से इंदौर के लिए 13, 20 और 27 जनवरी को उड़ान संचालित होगी।
यह होगा इंदौर-प्रयागराज उड़ान का शेड्यूल
- इंदौर-प्रयागराज – उड़ान संख्या 9आई 342 इंदौर से रात्रि 8.05 बजे रवाना होकर रात्रि 10.05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
- प्रयागराज-इंदौर – उड़ान संख्या 9आई 340 प्रयागराज से रात्रि 7.40 बजे रवाना होकर रात्रि 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-prayagraj-flight-every-saturday-flight-from-indore-for-mahakumbh-2025-ticket-price-of-4-thousand-becomes-20-thousand-8375635
#Indore #Prayagraj #Flight #महकभ #क #लए #इदर #स #हर #शनवर #फलइट #हजर #क #टकट #क #दम #हए #हजर