0

Indore Property Guideline: इंदौर में संपत्ति की गाइडलाइन बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर, जल्द होगी लागू

इंदौर जिले के प्रॉपर्टी गाइडलाइन के प्रस्ताव को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल की ओर से मंजूरी मिल गई है। यहां 469 स्थानों पर प्रॉपर्टी के रेट में बढ़ोतरी का प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। इन स्थानों पर रेट में शून्य से 31 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 08:01:27 AM (IST)

Updated Date: Thu, 07 Nov 2024 08:17:09 AM (IST)

111 नई कॉलोनियों को भी पहली बार गाइडलाइन में शामिल किया गया है। राजवाड़ा पर शहर का ड्रोन से व्यू का फालल फोटो।

HighLights

  1. इंदौर जिले में साल में दूसरी बार गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी की जा रही है।
  2. बुधवार को भोपाल में इंदौर जिले के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया।
  3. अप्रैल में बढ़ोतरी के बाद 5154 लोकेशन पर संपत्तियां पंजीकृत हो रही थीं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Property Guideline)। इंदौर जिले के 469 क्षेत्रों में संपत्तियां खरीदने के बाद रजिस्ट्री कराने पर खरीदारों को अधिक शुल्क चुकाना होगा क्योंकि गाइडलाइन बढ़ोतरी का प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल ने अनुमोदित कर दिया है। इसमें 111 नई कॉलोनियों को पहली बार गाइडलाइन में शामिल किया गया है।

यहां पास की कॉलोनियों की गाइडलाइन दरें लागू की गई हैं। दरें बढ़ने का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही लागू करने की तारीख की घोषणा भी पंजीयन विभाग द्वारा की जाएगी।

साल में दूसरी बार गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी

इंदौर जिले में तय गाइडलाइन से अधिक रेट पर कई क्षेत्रों में दस्तावेज पंजीकृत हो रहे हैं। इन क्षेत्रों में संपत्तियों की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है। जिले में साल में दूसरी बार गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी की जा रही है। जिले में 469 लोकेशन पर गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति ने अनुमोदित कर केंद्रीय मूल्याकन बोर्ड भोपाल को मंगलवार को भेजा था।

naidunia_image

बुधवार को भोपाल में इंदौर जिले के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया। एक अप्रैल 2024 को गाइडलाइन में बढोतरी के बाद जिले में 5154 लोकेशन पर संपत्तियां पंजीकृत हो रही थीं। वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक शर्मा ने बताया कि ज्ञात हुआ है कि 469 लोकेशन के प्रस्ताव को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने अनुमोदित कर दिया है। निर्देश मिलते ही इसको लागू किया जाएगा।

0 से 31 प्रतिशत तक बढ़ोतरी

वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेश नायडू का कहना है कि जिले में 469 लोकेशन और 111 नई कालोनियों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। इसमें दरों में 0 से 31 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। 112 लोकेशन ऐसी है, जहां पर 0 से 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो रही है। 190 लोकशन पर 11 से 20 प्रतिशत, 77 लोकेशन पर 21 से 30 प्रतिशत और 90 लोकेशन पर 31 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी की गई है।

Source link
#Indore #Property #Guideline #इदर #म #सपतत #क #गइडलइन #बढतर #क #परसतव #मजर #जलद #हग #लग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-proposal-to-increase-property-guideline-in-indore-approved-will-be-implemented-soon-8358305