इंदौर में गेर मार्ग से जुडने वाली गलियों में बेरिकेट की गई है और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गेर मार्ग में एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की गाडिया तैनात रहेगी। गेर मार्ग की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से की जाएगी। हुडदंग करने वालों पर फोकस रहेगा। कंट्रोल रूम से पुलिस पूरे समय निगरानी करेगी।
By prem jat
Publish Date: Wed, 19 Mar 2025 12:05:19 AM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Mar 2025 12:12:55 AM (IST)
HighLights
- पूरे मार्ग की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी।
- शराब पीकर आने वालों पर की जाएगी कार्रवाई।
- हुडदंग करने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के मध्यक्षेत्र राजवाड़ा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगपंचमी पर 19 मार्च को रंगारंग गेर निकलेगी और पूरा क्षेत्र रंगों से सराबोर होगा। टैंकरों से रंग और पानी की बोछार कई फीट ऊपर तक की जाएगी।वहीं तोपों से गुलाल उड़ाया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। पूरे गेर मार्ग को कानून व्यवस्था की दृष्टि से नौ सेक्टरों में विभाजित कर अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। इन सेक्टरों की जवाबदारी एसडीएम को सौंपी गई है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोशन राय संपूर्ण कानून व्यवस्था के समन्व्यक रहेंगे।
- राजवाड़ा क्षेत्र में टोरी कार्नर से सुबह 10.30 बजे से गेर निकलने का सिलसिला प्रारंभ होगा। हुरियारों की टोलियां पूरे शहर से गेर देखने के लिए राजवाड़ा पहुंचेगी।
- पूरा क्षेत्र रंगों से सराबोर होगा। इस अद्भुत नजरों के गवाह शहर के हर उम्र के लोग बनेंगे। लाखों लोगों की इस दौरान यहां मौजूद रहेंगे।
- गेर की तैयारी पूरी हो चुकी है और राजवाडा क्षेत्र में घरों और मंदिरों को प्लास्टिक शीट से ढंक दिया गया है। टोरी कार्नर से शुरू होकर राजवाड़ा, सराफा होते हुए नर्सिह बाजार गेर और फाग यात्रा पहुंचेगी।
- इसमें राधा कृष्ण फाग यात्रा, संगम कार्नर गेर, टोरी कार्नर गेर, रसिया कार्नर और मारल क्लब की गेर निकलती है। रसिया कार्नर की गेर इस बार नहीं निकलेगी।
सेक्टरों का प्रभार अपर कलेक्टर को सौंपा
- कलेक्टर आशीष सिंह ने पूरे गेर मार्ग में नौ सेक्टर बनाए हैं। इनका प्रभार अपर कलेक्टर को सौंपा गया है। सेक्टर एक, दो और तीन का प्रभार अपर कलेक्टर गौरव बेनल के पास रहेगा।
- वहीं सेक्टर चार, पांच और छह का प्रभार अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा और सेक्टर सात, आठ और नौ का प्रभार अपर कलेक्टर राजेंद्र रघवंशी को सौपा गया है।
- इनके अधीनस्थ सेक्टरों की जवाबदारी एसडीएम को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव गेर में दोपहर 12 बजे तक शामिल हो सकते है।
संवेदनशील क्षेत्रों में रहेगी निगरानी
प्रभारी अधिकारी अपने अपने सेक्टर में कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। वह पुलिस, निगम और संबंधित विभाग के साथ समन्वय भी बनाएंगे। वहीं गेरों के साथ संलग्न अधिकारी उन गेरों के प्रभारी रहेंगे तथा पूरे समय साथ रहकर संबंधित गेर को समय से आगे बढ़ाते रहेंगे। वहीं रूट में आने वाले संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखेंगे।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-rangpanchami-2025-historical-colorful-procession-will-be-taken-out-in-indore-today-colors-will-be-showered-from-tankers-8383452
#Indore #Rangpanchami #इदर #म #आज #नकलग #ऐतहसक #रगरग #गर #टकर #स #हग #रग #क #बछर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-rangpanchami-2025-historical-colorful-procession-will-be-taken-out-in-indore-today-colors-will-be-showered-from-tankers-8383452