Infinix के कुछ मॉडल्स की GMSA डेटाबेस लिस्टिंग को शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि Infinix अपनी लेटेस्ट Note 50 सीरीज पर काम कर रही है, जिसमें कई मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। लिस्टिंग में चार अलग-अलग मॉडल्स का पता चलता है, जिनमें Infinix Note 50 Pro+ 5G, Infinix Note 50 Pro, Infinix Note 50 और Infinix Note 50X शामिल हैं। GSMA लिस्टिंग को सबसे पहले गिज्मोचाइना द्वारा देखा गया था।
GSMA में Infinix Note 50 Pro+ 5G को मॉडल नंबर “X6856”, Infinix Note 50 Pro को “X6855”, Infinix Note 50 को “X6858” और Infinix Note 50X को मॉडल नंबर “X6857” के साथ लिस्ट किया गया है। यहां मॉडल नेम के अलावा इनके बारे में कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं थी। हालांकि, इससे यह तो स्पष्ट होता है कि Infinix अपनी अपकमिंग Note 50 सीरीज पर काम कर रही है।
जैसा कि हमने बताया, अपकमिंग सीरीज Note 40 सीरीज की सक्सेसर हो सकती है 5G, 4G और स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स को मिलाकर कुल सात मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी ने इस सीरीज के लेटेस्ट मॉडल्स को इस साल अगस्त में Racing Edition के नाम से लॉन्च किया था।
इससे अलग, बता दें कि हाल ही में Infinix ने Hot 50 Pro को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था। इसमें MediaTek Helio G100 चिपसेट दिया गया है। वहीं, फोन 6.78-इंच AMOLED IPS LTPS डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आता है।
Source link
#Infinix #जलद #लनच #करग #Note #सरज #मडलस #हए #लक
2024-10-28 15:57:11
[source_url_encoded