FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि Infinix Note 50 का मॉडल नंबर X6858 है। यह दो कलर ऑप्शंस- ग्रीन और पिंक में लाया जा सकता है। फोन के बैक साइड में आयाताकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होगा।
मॉड्यूल में 4 कैमरा लेंस 2 पक्तियों में मौजूद होंगे। इनमें दो बड़े लेंस और एक छोटा लेंस लेफ्ट साइड में होगा, जबकि एक छोटा लेंस और LED फ्लैश राइट साइड में होगा। कैमरा मॉड्यूल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह फोन के बैक कलर से मैच करे। पीछे की तरफ इनफिनिक्स का लोगो भी दिखाई देगा।
FCC लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन 2G, 3G और 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा। 5G कनेक्टिविटी का जिक्र लिस्टिंग में नहीं है। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी की खूबियां भी होंगी। यह फोन सपोर्ट करेगा 45वॉट की फास्ट चार्जिंग को।
रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो इस सीरीज में बेस मॉडल के अलावा, प्रो, प्रो प्लस और एक्स मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ये डिवाइसेज अगले साल ही दस्तक देंगी। भारत में भी इनके लॉन्च होने की उम्मीद है। देशों के हिसाब से फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस में थोड़ा फर्क हो सकता है।
91mobiles की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Infinix Note 50 को 15 हजार रुपये के आसपास लाया जा सकता है। इसका पिछला वर्जन यानी Note 40 सीरीज का आगाज मार्च 2024 में हुआ था, तो नई सीरीज अगले साल मार्च-अप्रैल में दस्तक दे सकती है।
Source link
#Infinix #Note #लनच #हग #हजर #रपय #म #मलग #45W #क #चरजग
2024-12-28 13:38:20
[source_url_encoded