टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने 91मोबाइल्स के साथ मिलकर Infinix smart 9 HD के लाइव इमेज शेयर किए हैं, जिसमें अपकमिंग स्मार्टफोन का बैक डिजाइन दिखाई देता है। रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि Infinix इस स्मार्टफोन को भारत में 28 जनवरी को लॉन्च करेगी। जल्द इसके आधिकारिक टीजर जारी होने की भी उम्मीद जताई गई है।
लाइव तस्वीर में स्मार्टफोन कोरल गोल्ड और मिंट ग्रीन शेड्स में दिखाई देता है। बताया गया है कि इनके अलावा फोन मेटालिक ब्लैक और नियो टाइटेनियम कलर ऑप्शन में भी आएगा। इसमें रियर में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है जिसमें दो बड़े कैमरा रिंग के राइट साइड में एक पिल-शेप कटआउट होगा, जिसमें LED फ्लैश यूनिट होगा।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Infinix Smart 9 HD संभवतः “सेगमेंट में सबसे टिकाऊ फोन” होगा। कहा गया है कि फोन में कलर-मैच्ड फ्रेम के साथ मल्टीलेयर ग्लास बैक डिजाइन मिलेगा। फोन में DTS Audio सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा, रिपोर्ट में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।
अपकमिंग फोन Infinix Smart 8 HD का सक्सेसर होगा, जिसे दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कुछ मुख्य खासियतों में 90Hz 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, UniSOC T606 SoC और 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं।
Source link
#Infinix #Smart #भरत #म #जनवर #क #हग #लनच #डजइन #और #सपसफकशनस #भ #हए #लक
2025-01-21 16:13:56
[source_url_encoded