0

Invest in MP: प्रस्ताव देकर निवेश नहीं करना बाध्यकारी नहीं… मध्य प्रदेश में निवेशक को दिया जा रहा भरोसा

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधा देने की कोशिश कर रही है। सरकार अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ रही है, लेकिन निवेशकों को यह छूट भी दी जा रही है कि वे निवेश का प्रस्ताव करने के बाद यदि किसी भी कारण से पीछे हटना चाहे, तो ऐसा कर सकते हैं।

By Sourabh Soni

Publish Date: Fri, 17 Jan 2025 08:00:48 AM (IST)

Updated Date: Fri, 17 Jan 2025 08:00:48 AM (IST)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की फाइल फोटो।

HighLights

  1. सरकार को भरोसा, इस छूट से बढ़ेगा निवेशकों का हौंसला
  2. उद्योग के लिए आवंटित जमीन अब किराए पर नहीं दे सकेंगे
  3. 10 साल में कुल निवेश प्रस्तावों में से 10 प्रतिशत पूंजी निवेश

सौरभ सोनी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार राज्य में निवेश लाने के लिए नित नए प्रयास कर रही है। इंग्लैंड और जर्मनी दौरे पर गई राज्य की टीम ने निवेश के इच्छुक निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि वे मध्य प्रदेश में निवेश करें, उन पर किसी भी प्रकार की कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की जाएगी। निवेश प्रस्ताव देने के बाद यह भी जरूरी नहीं होगा कि वे निवेश करें हीं। इस बाध्यता से उन्हें छूट दी जाएगी।

अगर निवेशक को प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल नहीं लगता है, तो वह निवेश से पीछे भी हट सकेंगे। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अधिकारियों ने भले ही यह प्रयोग किया हो, लेकिन भविष्य में देखी जा रही निवेश की संभावनाओं पर इसका विपरीत असर पड़ेगा।

पहले भी की गई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और देश- विदेश में किए गए रोड शो में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव मिले, लेकिन उनमें से धरातल पर कुछ प्रस्ताव ही उतर पाए हैं। इधर, सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम, बिना अनुमति उद्योग की स्थापना सहित जो वादे उद्योग जगत से किए हैं, उन्हें धरातल पर उतारने पूरा भी किया जा रहा है।

हालांकि अब भी कुछ कमियां है, जैसे उद्योगों की स्थापना से जुड़े विभागों के अधिकारियों की कार्य संस्कृति में सुधार लाना पड़ेगा। ऐसा हुआ तो मध्य प्रदेश देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा, जहां सर्वाधिक निवेश होता है।

naidunia_image

उद्योग के लिए आवंटित जमीन किराए पर देने वालों की लीज निरस्त करेगी सरकार

  • राज्य सरकार ने जमीन लेकर इसका दूसरे प्रयोजन में उपयोग करने वालों पर भी सख्ती की है। सरकार का उद्देश्य है कि जमीन अगर उद्योग के लिए दी गई है तो उसका उपयोग भी उसी के लिए हो।
  • उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार से आवंटित जमीन पर फैक्ट्री न लगाकर शोरूम बनाकर व्यावसायिक उपयोग करने या किराए पर देने वालों से जमीन वापस ली जाएगी।
  • 208 औद्योगिक क्षेत्रों में नौ हजार से अधिक उद्योग विभागीय आंकड़ों के अनुसार प्रदेशभर में 4100 हेक्टेयर में 208 औद्योगिक क्षेत्र बनाए गए हैं। इनमें 12,500 भूखंड आवंटित हैं और नौ हजार से अधिक उद्योग स्थापित है।
  • एमपीआइडीसी की मध्य प्रदेश में 115 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों में 30 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि में 112 विकसित या विकासशील औद्योगिक क्षेत्र और 14 ग्रीनफील्ड स्थल हैं।

naidunia_image

10 साल में कुल निवेश प्रस्तावों में से 10 प्रतिशत पूंजी निवेश

मध्य प्रदेश में 10 साल में 30 लाख 13 हजार 41.607 करोड़ रुपये के 13 हजार 388 निवेश प्रस्ताव आए। इनमें तीन लाख 47 हजार 891.4039 करोड़ रुपये के 762 पूंजी निवेश हुए हैं। इन पूंजी निवेश से प्रदेश में दो लाख सात हजार 49 बेरोजगार को रोजगार मिला है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-invest-in-mp-it-is-not-binding-not-to-invest-by-giving-an-offer-investors-being-given-assurance-in-madhya-pradesh-8377008
#Invest #परसतव #दकर #नवश #नह #करन #बधयकर #नह #मधय #परदश #म #नवशक #क #दय #ज #रह #भरस