वर्तमान में iPhone 16 का 128GB स्टोरेज मॉडल Imagine Store पर 76,400 रुपये में लिस्टेड है, जो इसकी 79,990 रुपये की मूल कीमत से 3,500 रुपये कम है। इतना ही नहीं, यदि ग्राहक इसे खरीदने के लिए Kotak Mahindra बैंक, ICICI बैंक या SBI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो उन्हें 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऑफर 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स और साथ ही सभी कलर ऑप्शन पर लागू है।
इतना ही नहीं, पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज कराने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है। ई-स्टोर पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यदि ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज कराते हैं, तो उन्हें 8,000 रुपये का बोनस डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज Cashify के जरिए होगा। डिवाइस की फाइनल वैल्यू उसकी कंडिशन के हिसाब से लगाई जाएगी। हालांकि, यदि कीमत में छूट, बैंक कार्ड ऑफर और बोनस डिस्काउंट को एक साथ जोड़ा जाए, तो ग्राहकों के पास iPhone 16 को 16,500 रुपये तक सस्ता खरीदने का मौका है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो iPhone 16 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। यह आईफोन ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट पर काम करता है। इस आईफोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। iPhone 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iOS 18 पर काम करता है। कैमरा सेटअप के लिए iPhone 16 के रियर में f/1.6 अपर्चर और 2x इन-सेंसर जूम के साथ 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है। इस आईफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं।
Source link
#iPhone #क #रपय #तक #ससत #खरदन #क #मक #यह #जन #पर #डल
2024-12-25 15:34:33
[source_url_encoded