iPhone 16 Plus Flipkart Offer
iPhone 16 Plus पर फ्लिपकार्ट इस वक्त भारी डिस्काउंट दे रही है। फोन को मात्र Rs 39,750 में खरीदने का मौका है। यूं तो फोन का लिस्ट प्राइस Rs 89,900 है लेकिन लेकिन इस पर 5% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद फोन की कीमत Rs 84,900 हो जाती है। लेकिन ऑफर यहीं पर खत्म नहीं होता है।
Flipkart पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक Kotak Bank या SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इसे खरीदते हैं तो Rs 4000 का और डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 80,900 रुपये हो जाती है।
एक्सचेंज ऑफर भी यहां उपलब्ध है। अगर आप अपने पुराने फोन के एक्सचेंज करवाते हैं तो Rs 41,150 का डिस्काउंट मिलेगा। यानी कि इस ऑफर के लागू होने के बाद iPhone 16 Plus को मात्र Rs 39,750 में खरीदा जा सकता है।
iPhone 16 Plus Specifications
iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। यह आईफोन iOS 18 पर काम करता है। इस आईफोन में बिल्कुल नया ऑक्टा कोर A18 चिपसेट दिया गया है। सेफ्टी के मामले में फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। कैमरा सेटअप के लिए 16 Plus के रियर में f/1.6 अपर्चर और 2x इन-सेंसर जूम से लैस 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा, f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ शूटर शामिल किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं।
Source link
#iPhone #क #मतर #म #खरदन #क #मक #यह #मल #रह #धस #ऑफर
2025-01-04 08:30:04
[source_url_encoded