iPhone SE 4 के लॉन्च से पहले इसके रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक हुए रेंडर्स में इसका डिजाइन काफी बदला नजर आ (via) रहा है। यह देखने में मॉडर्न है। फोन में फ्लैट डिजाइन देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले में बेजल्स भी काफी पतले होने की संभावना है। इसके डिस्प्ले का साइज 6.1 इंच होगा। फोन में black, white, और red के अलावा कई और शेड्स भी उतारे जा सकते हैं।
फोन के रियर में सिंगल कैमरा नजर आ रहा है। बेसिक लुक में फोन पुराने मॉडल जैसा ही लग रहा है। अफवाह है कि इसमें कैमरा 48MP सेंसर के साथ होगा। फोन में एपल का लेटेस्ट Apple A18 चिप आने की बातें सामने आ रही हैं। यह वही चिप है जो कंपनी ने लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 में इस्तेमाल की है। इसका एक और खास फीचर AI के रूप में आ सकता है। फोन Apple Intelligence सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है।
iPhone SE 4 के रूप में कंपनी एक और कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन मॉडल पेश करने की तैयारी में है। हालांकि इसमें कितने अपग्रेड्स होंगे अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। इसके लिए फोन के लॉन्च तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालिया रिपोर्ट की मानें तो एपल इसके लिए कोई लॉन्च इवेंट नहीं रखेगी, बल्कि इन डिवाइसेज को सीधे कंपनी की वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा।
iPhone SE 4 की सेल फरवरी के अंत में शुरू हो सकती है। iPhone SE मॉडल को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद रहता है कि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक उसकी पहुंच बने। जो यूजर्स किसी अन्य स्मार्टफोन ब्रांड से एपल में स्विच करना चाहते हैं उनके लिए iPhone SE एक अफॉर्डेबल ऑप्शन बन जाता है।
Source link
#iPhone #क #रडर #लक #मडरन #लक #क #सथ #कछ #ऐस #नजर #आय #फन
2025-02-10 09:36:15
[source_url_encoded