टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। एमएस धोनी की कप्तानी की मिसाल दी जाती है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम से लेकर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स तक काफी ऊंचाइयों को देखा। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन धोनी अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल 2025 में धोनी एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उन्हें इस सीजन रिटेन किया है। एमएस धोनी के संन्यास को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है। धोनी 43 साल के हो गए हैं और अमूमन क्रिकेट जगत में खिलाड़ी इस उम्र तक संन्यास ले लेते हैं। इन सब के बीच धोनी के साथ खेल चुके एक खिलाड़ी ने उनके संन्यास को लेकर अपनी राय रखी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रिचर्ड ग्लीसन हैं।
धोनी को लेकर कही ये बात
रिचर्ड ग्लीसन ने हाल ही में लंका टी10 लीग में हिस्सा लिया। रिचर्ड ग्लीसन हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स की टीम के लिए खेल रहे थे। उनकी टीम इस सीजन चैंपियन बनी। इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी को लेकर अपनी राय रखी। वह साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए उन्होंने दो मैच खेला था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने एक विकेट भी झटका था। रिचर्ड ग्लीसन ने टीम को लेकर कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रेसिंग रूम माहौल काफी कमाल का था। रिचर्ड ग्लीसन ने यह भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने खिलाड़ियों पर काफी भरोसा करती है। उन्होंने एमएस धोनी को लेकर कहा कि एमएस धोनी के कमाल के कप्तान हैं और चेन्नई की टीम को उनकी जरूरत है। धोनी को जब तक हो सके खेलना चाहिए।
चेन्नई सुपर किंग्स 2025 के लिए तैयार
आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। उन्होंने रिटेन किए गए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रुपए रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ को दिए थे। इन दोनों प्लेयर को 18-18 करोड़ रुपए दिए गए थे। इसके अलावा बात करें ऑक्शन में तो, उन्होंने कुल 20 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद
यह भी पढ़ें
IND-W vs WI-W: स्मृति मंधाना शतक से चूकीं, फिर भी बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह
Latest Cricket News
Source link
#IPL #स #कय #धन #क #ल #लन #चहए #सनयस #सथ #खलड #न #दय #य #जवब #India #Hindi
[source_link