IPL से पहले मुंबई के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स चोटिल: पूरे IPL सीजन से बाहर, फ्रेंचाइजी ने कॉर्बिन बॉश को साथ जोड़ा
मुंबई7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लिजाद विलियम्स साउथ अफ्रीका का घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। उसी टूर्नामेंट के दौरान उन्हें चोट लगी।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स इंडियन प्रीमियर लीग-2025 से बाहर हो गए हैं। लिजाद की जगह मुंबई की फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी के अलावा, इंडियन प्रीमियर लीग की आयोजन समिति ने भी मुंबई इंडियंस के इस रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है। समिति ने एक मीडिया रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी।
30 साल के बॉश को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एनरिक नॉर्त्या की जगह साउथ अफ्रीकी टीम में भी चुना गया है। वे साउथ अफ्रीका की ओर से एक टेस्ट, दो वनडे और 86 टी-20 मैच खेल चुके हैं। बॉश अब भारतीय लीग में डेब्यू नहीं कर सके हैं, हालांकि वे 2022 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़ चुके हैं। उन्हें नॉथन कुल्टर नाइल की जगह चुना गया था।

मुंबई ने इस फोटो पोस्ट के जरिए कॉर्बिन बॉश को अपने साथ जोड़ने की घोषणा की।
बुमराह भी शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे लिजाद विलियम्स के अलावा, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी IPL-2025 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। वे बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी (COE) में रिकवरी कर रहे हैं। बुमराह BGT-2024-2025 के आखिरी मुकाबले में सिडनी में चोटिल हुए थे। बुमराह के अलावा, लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव भी रिकवरी कर रहे हैं।

IPL का पहला मैच 22 मार्च को RCB और KKR में होगा IPL-2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 20 दिन पहले शेड्यूल का ऐलान किया था। पूरा शेड्यूल देखिए

KKR-RCB के बीच पहला मैच होगा। पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 मुकाबले हुए थे। दोनों मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते थे।
———————————
IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए….
बुमराह शुरुआती IPL मैच नहीं खेलेंगे, LSG पेसर मयंक के साथ बेंगलुरू में रिकवरी जारी

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पेसर मयंक यादव इस सीजन शुरुआती IPL मैच मिस सकते हैं। दोनों तेज गेंदबाज बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
[full content]
Source link
#IPL #स #पहल #मबई #क #तज #गदबज #लजद #वलयमस #चटल #पर #IPL #सजन #स #बहर #फरचइज #न #करबन #बश #क #सथ #जड़