0

IPL 2025: एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ ने सौंपी CSK की कप्तानी – India TV Hindi

IPL 2025: एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ ने सौंपी CSK की कप्तानी – India TV Hindi

Image Source : PTI
एमएस धोनी

IPL 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के होमग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया। इस मैच को CSK ने 4 विकेट से अपने नाम किया। इस सीजन चेन्नई की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी सौंपने के पीछे की वजह बताई है। साथ ही उन्होंने पर्दे के पीछे से फैसले लेने की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बने रहने के लिए खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

कप्तानी को लेकर एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान

CSK ने धोनी की कप्तानी में पांच आईपीएल खिताब जीते थे, लेकिन उन्होंने 2024 सीजन के शुरू होने से पहले गायकवाड़ को कमान सौंप दी थी। धोनी ने उनको कप्तानी देने के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा, रुतुराज काफी समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वह बहुत शांत हैं, बहुत धैर्यवान हैं। इसलिए हमने उन्हें कप्तान के रूप में चुना। धोनी ने कहा कि उन्हें याद है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले, उन्होंने गायकवाड़ से यह भी कहा था कि अगर वह उनको कोई सलाह देते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें इसका पालन करना होगा। मैं जितना संभव हो सके दूर रहने की कोशिश करूंगा। बहुत से लोगों को लगा कि मैं पर्दे के पीछे से फैसले कर रहा था। लेकिन सच तो यह है कि 99 फीसदी फैसले वही ले रहे थे।

अपनी बैटिंग को लेकर धोनी ने कह दी बड़ी बात

एमएस धोनी ने कहा कि वह बल्लेबाजी में अब जोखिम लेने को तैयार हैं। अब बल्लेबाजों का मानना ​​है कि उचित क्रिकेटिंग शॉट्स के साथ वे बड़े स्ट्रोक खेल सकते हैं और साथ ही वे अपने शॉट सेलेक्शन में सुधार कर रहे हैं फिर चाहे वह तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्कूप हो, स्वीप हो या तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप हो। उन्होंने कहा, वह बाकी बल्लेबाज से अलग नहीं हैं। उन्हें भी खुद को ढालना होगा। जहां वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहां उनके लिए यही जरूरी है। उनको कोशिश करनी होगी और इस लीग में प्रासंगिक बने रहना होगा।

यह भी पढ़ें

IPL 2025 में किसी भी टीम ने नहीं दिया मौका, अब PSL में इस टीम की कप्तानी करते हुए दिखेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

IPL Points Table: CSK पहला मैच जीतकर भी नहीं बन पाई टेबल टॉपर, ये टीम नंबर वन पर

 

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#IPL #एमएस #धन #न #कय #बड़ #खलस #बतय #कय #उनहन #रतरज #गयकवड़ #न #सप #CSK #क #कपतन #India #Hindi