IPL 2025: कौन है ये विग्नेश पुथुर, जिनके सामने CSK के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, गेंदबाज का हुआ ड्रीम डेब्यू – India TV Hindi
विग्नेश पुथुर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर विग्नेश पुथुर को रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया। यह आईपीएल में उनका पहला मैच था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। पुथुर ने अपने डेब्यू मैच में तीन बड़े खिलाड़ियों का विकेट अपने नाम किया। MI के इस गेंदबाज को अभी उतनी पहचान नहीं मिली है। ऐसे में उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद सभी के मन में एक सवाल ये है कि, आखिर ये विग्नेश पुथुर हैं कौन? तो आइए हम आपको उनके बारे में बताते हैं।
कौन हैं ये विग्नेश पुथुर?
24 साल के विग्नेश पुथुर बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं। केरल के मलप्पुरम के रहने वाले पुथुर ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। पुथुर के पिता पेशे से ऑटो रिक्शा चालक हैं। अपने थोड़े अपरंपरागत बॉलिंग एक्शन के कारण सुर्खियों में आए। वह केरल क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा थे। पुथुर ने उस टूर्नामेंट में सिर्फ तीन विकेट लिए, लेकिन मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ, जिन्होंने उन्हें ट्रायल के लिए आमंत्रित किया। विग्नेश पुथुर ने अभी तक घरेलू क्रिकेट में केरल का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने आज के मैच में किया है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें इस सीजन ज्यादा से ज्यादा मैचों में खेलने का मौका होगा।
विग्नेश पुथुर ने डेब्यू मैच में इन खिलाड़ियों को किया आउट
विग्नेश पुथुर ने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का कीमती विकेट लिया। विग्नेश ने गायकवाड़ को विल जैक्स के हाथों कैच आउट करवाया। अपने दूसरे ओवर में विग्नेश ने शिवम दुबे को पवेलियन भेजा। लॉन्ग-ऑन पर तिलक वर्मा ने दुबे का कैच पकड़ा। विग्नेश ने अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को स्पिन के जाल में फंसाया। पुथुर ने दीपक हु्ड्डा को भी कैच आउट करवाया और मुंबई को तीन महत्वपूर्ण विकेट दिलाई। पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
आईपीएल में डेब्यू मैच में में 3+ विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 3/9 – अमित सिंह बनाम पीबीकेएस, डरबन, 2009
- 3/30 – सुयश शर्मा बनाम आरसीबी, कोलकाता, 2023
- 3/32 – विग्नेश पुथुर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2025*
यह भी पढ़ें
CSK vs MI: आखिरी ओवर में चेन्नई को मिली रोमांचक जीत, मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया
IPL 2025: जिसका डर था वही हुआ, अनचाहा लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम, मैक्सवेल की कर ली बराबरी
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#IPL #कन #ह #य #वगनश #पथर #जनक #समन #CSK #क #बललबज #न #टक #घटन #गदबज #क #हआ #डरम #डबय #India #Hindi