IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन के पास होगा इतिहास रचने का मौका – India TV Hindi
भुवनेश्वर कुमार और रवि अश्विन
IPL 2025 के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बाकी रह गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी और सीजन का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों के पास कई रिकार्ड्स को अपने नाम करने का मौका होगा। उन खिलाड़ियों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार और रवि अश्विन जैसे दिग्गज का भी नाम है। अगर आईपीएल के 18वें सीजन में ये दोनों गेंदबाजी में कमाल दिखाते हैं तो वो एक ऐसे लिस्ट में शामिल हो सकते हैं जिसमे फिलहाल सिर्फ युजवेंद्र चहल का नाम है।
युजवेंद्र चहल के नाम है ये रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 200 से विकेट लिए हैं। वे अबतक 205 विकेट ले चुके हैं। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजी भी हैं। उनके बाद इस लिस्ट में पीयूष चावला का नाम है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 192 विकेट लिए हैं। वहीं तीसरे नंबर पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने आईपीएल में 158 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। ये दोनों खिलाड़ी इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे ऐसे में ये दोनों गेंदबाज तो 200 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सकते हैं। लेकिन लिस्ट में चौथे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार और उसके बाद आर अश्विन और सुनील नरेन का नाम है। इन तीनों के पास इस सीजन आईपीएल में 200 विकेट पूरा करने का मौका होगा।
भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन के पास होगा रिकॉर्ड बनाने का मौका
लंबे समय तक SRH का हिस्सा रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। भुवी 176 आईपीएल मैचों में 181 विकेट ले चुके हैं। इस सीजन में 19 विकेट लेते ही उनके आईपीएल में 200 विकेट पूरे हो जाएंगे। वहीं अश्विन की बात करें तो 2009 से आईपीएल खेल रहे इस गेंदबाज ने CSK के लिए डेब्यू किया था। पुणे, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के लिए खेलने के बाद वे फिर से आईपीएल 2025 में सीएसके की जर्सी में दिखेंगे। सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम को स्पिनर्स के लिए अनुकूल माना जाता है। ऐसे में अश्विन 20 इस सीजन विकेट लेते हैं तो उनके आईपीएल में 200 विकेट हो जाएंगे। फिलहाल 212 मैचों में उनके नाम 180 विकेट हैं। केकेआर के सुनील नरेन की बात करें तो वह 177 मैचों में 180 विकेट ले चुके हैं। 20 विकेट लेते ही वो भी इस टूर्नामेंट में 200 विकेट पूरे कर लेंगे।
यह भी पढ़ें
RCB vs KKR: ईडन गार्डन्स में काफी खराब है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप
NZ vs PAK: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, हसन नवाज की शतकीय पारी के बदौलत बनाया ये खास रिकॉर्ड
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#IPL #भवनशवर #कमर #और #आर #अशवन #क #पस #हग #इतहस #रचन #क #मक #India #Hindi