0

IPL 2025 से पहले आकाश चोपड़ा ने BCCI को दिया खास सुझाव – India TV Hindi

IPL 2025 से पहले आकाश चोपड़ा ने BCCI को दिया खास सुझाव – India TV Hindi

Image Source : GETTY IMAGES
आईपीएल ट्रॉफी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरु होगा और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। इस दौरान कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे और इसका आयोजन देश भर के कुल 13 वेन्यू पर किया जाएगा। पिछले साल हुए ऑक्शन के लिए बोर्ड ने कुछ नए नियम लागू किए थे। इसी बीच टूर्नामेंट का आगामी संस्करण शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई को कुछ खास सुझाव दिया है। उनका मानना है कि बोर्ड को अब इस लीग में बोनस सिस्टम लागू करना चाहिए।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने कल (16 फरवरी) 2025 सीजन के लिए फुल शेड्यूल जारी किया। 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं इस शेड्यूल के जारी होते ही आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कुछ सुझाव दिया है जिसे सुनने के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजी समेत फैंस के कान खड़े हो गए हैं।

आकाश चोपड़ा ने BCCI को ट्वीट के जरिए दिया अपना सुझाव

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, ”मेरे पास आईपीएल के आगामी सीजन के लिए एक सुझाव है। अगर जीत का अंतर एक निश्चित सीमा से अधिक हो तो जीतने वाली टीम को बोनस पॉइंट मिले। नेट रन रेट यह जानने का एक बना बनाया तरीका है कि किसने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसका फायदा काफी देर बाद पता चलता है। बोनस पॉइंट एक ऐसा प्रोत्साहन है जो तुरंत दिखेगा, सच कहूं तो यह प्रभावी भी होगा। क्या बोलती पब्लिक??”

इस समय नियम ये है कि अगर कोई टीम मैच जीतती है तो उसे दो अंक मिलते हैं और कोई मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो उस मैच में दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलते हैं। आपको बता दें कि, आगामी सीजन का लीग चरण खत्म होने के बाद प्लेऑफ के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। इस सीजन पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला क्रमशः 20 मई और 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। जबकि दूसरा क्वालीफायर 23 मई को कोलकाता में आयोजित होगा। आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को एक ग्रुप में रखा गया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें दूसरे ग्रुप का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में साल 2002 से अटूट है वीरेंद्र सहवाग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बार हो पाएगा ध्वस्त?

पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेते ही इतिहास रचेंगे जडेजा, इस मामले में युवराज को छोड़ सकते हैं पीछे

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#IPL #स #पहल #आकश #चपड़ #न #BCCI #क #दय #खस #सझव #India #Hindi