Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली की गिनती दुनिया के शानदार प्लेयर्स में होती है और आईपीएल में वह आरसीबी की टीम से खेलते हैं। उन्होंने अपनी दमदार बैटिंग से आरसीबी की टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके नाम अनगिनत ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें दुनिया का हर बल्लेबाज अपने नाम करना चाहेगा। लेकिन एक जख्म ऐसा है, जो हर दम उन्हें सालता रहेगा। वह साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक वह आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। कोहली ने साल 2021 में ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। फिर उनकी जगह फॉफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया था। लेकिन डु प्लेसिस की कप्तानी में भी आरसीबी की किस्मत नहीं बदल पाई।
कोहली के पास कप्तानी का लंबा अनुभव
इंडिया टीवी को अपने विश्वनीय सूत्रों से पता चला है कि विराट कोहली आरसीबी के फिर से कप्तान बन सकते हैं। उनके पास कप्तानी का लंबा अनुभव है और वह गेंदबाजी में बदलाव भी अच्छे से करते हैं। कोहली की फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है और उनका टीम मैनेजमेंट के साथ तालमेल भी अच्छा है। कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी संभाली थी। तब टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची थी। साल 2016 में तो टीम फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन तब उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उस सीजन कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और वह अकेले अपने दम पर टीम को फाइनल में ले गए थे और 973 रन बनाए थे।
IPL के इतने मैचों में की थी कप्तानी
विराट कोहली ने साल 2021 में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने आईपीएल के 143 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 66 जीते और 70 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी। वहीं चार मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2011, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है। वह कप्तान के तौर पर अंडर-19 वर्ल्ड कप की भी ट्रॉफी जीत चुके हैं और अब उनके ताज में आईपीएल ट्रॉफी ही बाकी है। जिसे वह कप्तान के तौर पर जीतना चाहेंगे।
IPL में नाम दर्ज हैं 8000 से ज्यादा रन
विराट कोहली साल 2008 से ही आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिए खेल रहे हैं। वह सभी आईपीएल सीजन में एक ही टीम से खेलने वाले इकलौते प्लेयर हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=
यह भी पढ़ें:
ICC रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज ने मचाई खलबली, टॉप-10 में की धमाकेदार एंट्री
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग ने मचाया हड़कंप, विराट कोहली और ऋषभ पंत टॉप 10 से आउट
Latest Cricket News
Source link
#IPL #स #पहल #RCB #लन #ज #रह #बड #फसल #वरट #कहल #बन #सकत #ह #नए #कपतन #India #Hindi
[source_link