IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जा रहा है। इसी बीच जोस बटलर के लिए सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। जोस बटलर जैसे बड़े टी20 खिलाड़ी को कोई भी अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी, हालांकि उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। आईपीएल ऑक्शन उस दौरान काफी मजेदार हो गया जब बटलर के लिए कई टीमों के बीच होड़ लग गई। इस टीम ने 15 करोड़ 75 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। जोस बटलर के आ जाने के लिए उनकी टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी।
राजस्थान रॉयल्स ने नहीं किया रिटेन
जोस बटलर की टीम राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया और उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया। राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन उसमें बटलर का नाम शामिल नहीं था। बटलर को लेकर खबरें सामने आई कि उनके और उनकी टीम से बीच पैसों को लेकर बात नहीं बन सकी थी। जोस बटलर पिछले कुछ आईपीएल सीजन में कमाल के फॉर्म में हैं और लगातार राजस्थान रॉयल्स के लिए रन बना रहे थे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने इस शानदार फॉर्म को अगले सीजन किस तरह से जारी रखते हैं।
कैसा रहा आईपीएल करियर
जोस बटलर के आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने साल 2016 में आईपीएल में अपना सफर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू किया था। उन्होंने आईपीएल में कुल 107 मैचों की 106 पारियों में 38.10 की शानदार औसत और 147.52 की स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं। जोस बटलर शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर और एक कप्तान भी हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: पर्थ में जायसवाल का बड़ा करिश्मा, एक झटके में की सचिन, गावस्कर और कांबली की बराबरी
IND vs AUS: WTC 2023-25 की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल, अपने साथी खिलाड़ियों को पछाड़ा
Source link
#IPL #Auction #जस #बटलर #पर #हई #पस #बरश #India #Hindi
[source_link