0

IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में उलटफेर, पंजाब ने जीत के बाद मारी छलांग – India TV Hindi

IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में उलटफेर, पंजाब ने जीत के बाद मारी छलांग – India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
IPL 2025 अंक तालिका

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ अपना आगाज किया है। टीम ने पहले ही मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने अंक तालिका में जहां अपना खाता खोल लिया है, वहीं लंबी छलांग भी मार दी है। अब तक पांच टीमें अपना अपना खाता खोल चुकी हैं और पांच को इसका इंतजार है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए बैठी है। 

अब तक पांच टीमों को अंक तालिका में खुल चुका है खाता

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के बाद अगर अंक तालिका पर एक नजर डालें तो पाते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के दो दो अंक हो गए हैं। इसके बाद भी नेट रन रेट के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले नंबर पर काबिज है। एसआरएच का नेट रन रेट इस वक्त प्लस 2.200 है, जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा है। 

पंजाब किंग्स एक जीत के साथ ही नंबर तीन पर पहुंची

आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है। इस टीम का नेट रन रेट प्लस 2.137 का है। पंजाब किंग्स ने पहली जीत के साथ ही तीसरे नंबर पर छलांग मार दी है। इस वक्त टीम का नेट रन रेट प्लस 0.550 का है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अब नंबर चार पर जाना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट 0.493 का है। दिल्ली कैपिटल्स भी एक मैच जीत चुकी है और टीम का नेट रन रेट प्लस 0.371 का है, टीम इस वक्त नंबर पांच पर है। 

ipl points table

Image Source : INDIA TV

ipl points table

आज केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला

इस बीच एलएसजी, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स को अभी तक पहली जीत नहीं मिली है। अब बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसका खाता खुल जाएगा, वहीं दूसरी टीम को इसके बाद भी पहली जीत की जरूरत होगी। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम हो जाएगा। जो भी टीम पहले दो मैच हार जाती है, उसके लिए वापसी करना काफी मुश्किल काम होता है। उम्मीद है कि अगला मुकाबला भी काफी रोचक होगा और कुछ नए नए रिकॉर्ड बनते हुए नजर आएंगे। 

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#IPL #Points #Table #अक #तलक #म #उलटफर #पजब #न #जत #क #बद #मर #छलग #India #Hindi