0

IPL 2025 schedule: IPL शेड्यूल का ऐलान, 22 मार्च से आगाज, जानिए कब-किससे और कहां होगी टक्कर? – India TV Hindi

IPL 2025 schedule: IPL शेड्यूल का ऐलान, 22 मार्च से आगाज, जानिए कब-किससे और कहां होगी टक्कर? – India TV Hindi

Image Source : GETTY
आईपीएल 2025

IPL 2025 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग है। भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बेसब्री से इंतजार रहता है। IPL के आगामी सीजन का आगाज अगले महीने से होगा। इससे पहले IPL 2025 को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है। दरअसल, IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से होगा। इसके बाद दूसरे दिन यानी 23 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे। 23 मार्च को पहला मैच SRH और RR के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच चेन्नई और मुंबई के बीच 7:30 बजे से खेला जाएगा। CSK और चेन्नई इस सीजन लीग स्टेज में 2 बार भिड़ेंगे। वहीं, आरसीबी और मुंबई के बीच सिर्फ एक लीग मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। 

IPL 2025 का 25 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस बीर लीग का आयोजन 13 वेन्यू पर होगा। IPL 2025 में 65 दिनों के अंदर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। IPL 2025 में लीग मैच 22 मार्च से 18 मई तक खेले जाएंगे। इसके बाद 20, 21, 23 और 25 मई को प्लेऑफ मुकाबलों का आयोजन होगा। 

10 साल में पहला फाइनल

कोलकाता 25 मई को फाइनल के अलावा 23 मई को क्वालीफायर-2 की भी मेजबानी करेगा। यह एक दशक में कोलकाता में पहला फाइनल होगा। इससे पहले ईडन गार्डन्स ने 2013 और 2015 के खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की थी। अन्य दो प्लेऑफ – 20 मई को क्वालीफायर 1 और 21 मई को एलिमिनेटर – हैदराबाद में खेले जाएंगे, जो 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है।

2 टीमों के कप्तान का ऐलान होना बाकी

लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में अपने कप्तानों की घोषणा की। 27 करोड़ रुपये में साइन किए गए ऋषभ पंत सुपर जायंट्स की अगुआई करेंगे, जबकि 26.75 करोड़ रुपये में चुने गए श्रेयस अय्यर किंग्स की कमान संभालेंगे। आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान घोषित किया। केवल दो टीमों- दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है।

यहां देखें IPL 2025 का फुल शेड्यूल

IPL 2025

Image Source : IPL

IPL 1

IPL 2025

Image Source : IPL

IPL

IPL 2025

Image Source : IPL

IPL

IPL 2025

Image Source : IPL

IPL

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम को कभी नहीं हरा सकी है टीम इंडिया, 25 साल बाद फिर होगी भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब इस बड़े मैच से भी हुई धाकड़ भारतीय खिलाड़ी की छुट्टी

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#IPL #schedule #IPL #शडयल #क #ऐलन #मरच #स #आगज #जनए #कबकसस #और #कह #हग #टककर #India #Hindi