0

IPL Auction 2025 में जिसे टीमों ने ठुकराया, वही बना सबसे तेज शतक लगाने वाला प्लेयर, तोड़ा पंत का रिकॉर्ड | Batsman Urvil Patel unsold in IPL Auction 2025, he created history in T-20 match

ये भी पढें – दिसंबर में इन महिलाओं को ही मिलेंगे लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त के पैसे पिछले साल लिस्ट-ए मैचों में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले उर्विल(Urvil Patel) ने बुधवार को गुजरात की ओर से खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ महज 28 गेंदों में शतक ठोक दिया। उर्विल ने आइपीएल नीलामी में रेकॉर्ड 27 करोड़ रुपए की कीमत पर बिके स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का ही रेकॉर्ड तोड़ा।

8.5 ओवर में 150 रन की ओपनिंग साझेदारी

त्रिपुरा के 8 विकेट पर 155 रन के जवाब में गुजरात(Tripura vs Gujarat T20) ने धुआंधार बल्लेबाजी की। उर्विल (नाबाद 113) और आर्य देसाई (38) ने ओपनिंग साझेदारी में महज 8.5 ओवर में 150 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया।

महज 62 गेंदों में हासिल किया लक्ष्य

त्रिपुरा के 156 रन के लक्ष्य को गुजरात टीम ने महज 62 गेंदों में हासिल कर लिया। टीम(Tripura vs Gujarat T20) ने 10.2 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। उर्विल ने 35 गेंदों पर अपनी नाबाद 113 रन की पारी में सात चौके और 12 छ के लगाए। उन्होंने मैदान के लगभग हर कोने में शॉट लगाए और रन बटोरे। इसमें से उन्होंने 100 रन बाउंड्री से बनाए।

एक साल पहले 41 गेंदों में ठोका था शतक

27 वर्षीय उर्विल ने पिछले साल नवंबर में लिस्ट-ए मैचों में 41 गेंदों में शतक ठोका था। ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। लिस्ट-ए में सबसे तेज शतक का भारतीय रेकॉर्ड यूसुफ (40 गेंद) पठान के नाम है।

30 लाख रुपए था बेस प्राइस, नहीं मिला खरीदार

2023 आइपीएल में उर्विल को गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन इस बार उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले उर्विल ने बड़ौदा के लिए 2018 में टी-20 डे यू किया था। 2018-19 के रणजी सीजन से पहले उन्होंने बड़ौदा छोड़ गुजरात से खेलना शुरू किया था।

Source link
#IPL #Auction #म #जस #टम #न #ठकरय #वह #बन #सबस #तज #शतक #लगन #वल #पलयर #तड #पत #क #रकरड #Batsman #Urvil #Patel #unsold #IPL #Auction #created #history #T20 #match
https://www.patrika.com/indore-news/batsman-urvil-patel-unsold-in-ipl-auction-2025-he-created-history-in-t-20-match-19186245