जिंगडोंग का कहना है कि लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर में CPU, GPU और NPU के लेवल पर बेहतर एडवांस्मेंट होंगे। Snapdragon 8 Elite के लिए वीवो और क्वॉलकॉम ने साझेदारी भी की है, जिससे प्रोसेसर को ऑप्टमाइज किया जा सके।
उन्होंने यह भी कन्फर्म किया है कि iQOO 13 में 6,150mAh की बैटरी होगी, जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को थिन और लाइट बनाने के लिए कंपनी थर्ड जनरेशन के सिलिकॉन नेगेटिव इलेक्ट्रोड तकनीक का यूज कर रही है।
इसके अलावा, फोन लेटेस्ट OriginOS 5 पर रन करेगा। इस ओएस को गेमिंग के लिए ऑप्टमाइज किया गया है साथ में कई एआई खूबियां भी जोड़ी गई हैं।
इससे पहले टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि iQOO 13 में मिलने वाली 2K स्क्रीन, चीनी मार्केट में सबसे पावरफुल स्क्रीन होगी। फोन की एक इमेज भी सामने आई है, जिसमें मेटल फ्रेम नजर आता है। iQOO 13 को इस महीने के आखिर में लाया जा सकता है। कहा जाता है कि इसका मुकाबला OnePlus 13, realme GT7 Pro और शाओमी 15 सीरीज से होगा।
iQOO 13 को चुनौती मिलेगी, वनप्लस के अपकमिंग प्रीमियम से। कंपनी दावा कर रही है कि वह अपने फ्लैगशिप फोन में 2K BOE X2 डिस्प्ले देने वाली है, जिसमें कर्व्ड स्क्रीन होगी। हालांकि इस बारे में ज्यादा डिटेल नहीं है।
Source link
#iQOO #म #हग #Snapdragon #Elite #परससर #6150mAh #बटर #120W #चरजग
2024-10-21 08:45:27
[source_url_encoded