iQOO 13 vs OnePlus 13 Design, Display
iQOO 13 और OnePlus 13 दोनों में ही 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले है। यह एक BOE डिस्प्ले है। OnePlus 13 में कर्व्ड डिजाइन देखने को मिलता है। डिस्प्ले रेजॉलूशन 2K (3168 x 1440 पिक्सल्स) और रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज है। पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स, डॉल्बी विजन सपोर्ट आदि है।
iQOO 13 का डिस्प्ले फ्लैट है। हालांकि वह भी 2K रेजॉलूशन (3168 x 1440 पिक्सल्स) ऑफर करता है। उसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है। फोन में कंपनी का Q2 डिस्प्ले चिप भी है, जिससे विजुअल्स और बेहतर होने का दावा किया गया है।
OnePlus 13 में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है, जबकि iQOO 13 में स्क्वरकल कैमरा आईलैंड है। OnePlus 13 में क्रिस्टल शील्ड सिरेमिक ग्लास बिल्ड क्वॉलिटी है। मेटल का मिडिल फ्रेम है। iQOO 13 में ग्लास बैक, मिडिल फ्रेम मेटल का है।
iQOO 13 vs OnePlus 13 Performance
दोनों फोन्स में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है। OnePlus 13 में 24 GB तक रैम, 1 TB स्टोरेज है। iQOO 13 में 16 GB तक रैम और 1 TB स्टोरेज है।
OnePlus 13 में 6,000mAh बैटरी है, जो 100W की वायर्ड, 50W वायरलैस चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। iQOO 13 में 6,150mAh बैटरी है, जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वायरलैस चार्जिंग इसमें नहीं है।
iQOO 13 vs OnePlus 13 Camera
दोनों फोन्स में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हालांकि सेंसर अलग होने से खूबियां भी अलग हो जाती हैं। OnePlus 13 की बदौलत यूजर को 3एक्स ऑप्टिकल जूम और 120एक्स डिजिटल जूम मिलता है। आईकू 13 का टेलिफोटो लेंस 2एक्स जूम ऑफर करता है। दोनों फोन्स का सेल्फी कैमरा 32 एमपी का है। हालांकि वनप्लस ने सोनी सेंसर इस्तेमाल किया है, जबकि iQOO 13 में GalaxyCore GC32E1 सेंसर है।
दोनों फोन लेटेस्ट एंड्रायड 15 पर चलते हैं, जिन पर अपने कस्टम ओएस की लेयर है। अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इनमें है।
iQOO 13 vs OnePlus 13 Price
OnePlus 13 की कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 4,499 युआन से शुरू होती है और
24GB+1TB मॉडल के लिए 5,999 युआन तक जाती है। iQOO 13 की कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 3,999 युआन से शुरू होती है और 16GB+1TB मॉडल के लिए 5,199 युआन तक जाती है।
Source link
#iQOO #OnePlus #एकजस #फचर #फर #भ #अलग #ह #दन #समरटफन
2024-11-01 10:15:32
[source_url_encoded