0

iQOO Neo 10 Pro को मिला 32 लाख से ज्यादा का AnTuTu स्कोर, 29 नवंबर को हो रहा है लॉन्च

iQOO Neo 10 सीरीज को चीन में 29 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। पिछले कुछ समय में वेनिला Neo 10 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। हाल ही में इसके कैमरा डिटेल्स सामने आए थें और अब, कंपनी ने अपकमिंग फोन की परफॉर्मेंस का अंदाजा देने के लिए iQOO Neo 10 Pro के AnTuTu स्कोर को शेयर किया है। अपकमिंग स्मार्टफोन ने 3.2 मिलियन के करीब स्कोर हासिल किया है, जो प्रभावित करता है। Neo 10 Pro में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिलने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी ने Pro मॉडल के कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया है।

चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, वीबो पर एक आधिकारिक पोस्ट में iQOO ने अपने अपकमिंग Neo 10 Pro के AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट स्कोर को शेयर किया। कंपनी का दावा है कि उसके फोन को टेस्ट में 3,204,156 अंक हासिल हुए। बता दें कि 3.2 मिलियन सबसे अधिक Android स्कोर में आता है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि इसमें LPDDR5X Ultra (9600Mbps) रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगी।

iQOO Neo 10 Pro को Geekbench 6 पर भी देखा जा चुका है, जहां डिवाइस ने 2914 का सिंगल-कोर और 9300 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया था। ब्रांड ने हाल ही में कंफर्म किया था iQOO Neo 10 सीरीज में Sony IMX921 मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही इनमें 8T LTPO डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

iQOO Neo 10 के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होने की खबर है, जबकि Pro मॉडल में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट देखने को मिल सकता है। दोनों फोन में इन-हाउस Q2 चिप भी होगी। इनमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा है। सीरीज 120W चार्जिंग के साथ 6,100mAh बैटरी से लैस होगी। मॉडल्स की मोटाई 7.99 mm और वजन 199 ग्राम बताया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#iQOO #Neo #Pro #क #मल #लख #स #जयद #क #AnTuTu #सकर #नवबर #क #ह #रह #ह #लनच
2024-11-26 16:39:09
[source_url_encoded