A𝐫e you 𝐫eady fo𝐫 the fi𝐫st 𝐫ema𝐫kable iQOO 𝐫eveal of 2025? 𝐑e𝐫ead – it might be 𝐫ight in the tweet! 😉
— Nipun Marya (@nipunmarya) January 24, 2025
निपुन मार्या के हाल ही में आए ट्वीट में ‘R’ अक्षर पर विशेष जोर दिया गया है, जिसे 10 बार दोहराया गया है, जिसका अर्थ है कि ब्रांड जल्द ही देश में iQOO Neo 10R लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि कंपनी आगामी लॉन्च के साथ देश में पहला R-सीरीज स्मार्टफोन लाएगी।
iQOO Neo 10R 5G Specifications
iQOO Neo 10R 5G में 6,400mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो iQOO फोन पर अब तक देखी गई सबसे बड़ी बैटरी है जो कि iQOO Neo 9 सीरीज के मुकाबले में बड़ा बदलाव होगा। हालांकि, डिवाइस की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आधिकारिक तौर पर इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि की गई है। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि iQOO Neo 10R में AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले आसानी से 4K कंटेंट देखने की सुविधा प्रदान करती है।
iQOO Neo 10R 5G फरवरी में देगा दस्तक
फरवरी में इसकी लॉन्च तारीख से पहले अन्य स्पेसिफिकेशंस भी सामने आने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होगी। इस बजट में यह फोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Poco X7 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#iQOO #Neo #10R #फरवर #म #दग #दसतक #6400mAh #बटर #क #सथ #इन #फचरस #स #हग #लस
2025-01-27 06:17:31
[source_url_encoded