iQOO Neo10, Neo10 Pro Price
iQOO Neo10 के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2399 yuan (लगभग 28,025 रुपये), 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 yuan (लगभग 32,690 रुपये), 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 yuan (लगभग 30,355 रुपये), 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3099 yuan (लगभग 36,195 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3599 yuan (लगभग 42,030 रुपये) है।
iQOO Neo10 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 yuan (लगभग 37,360 रुपये), 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 yuan (लगभग 40,860 रुपये), 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 yuan (लगभग 39,700 रुपये), 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 yuan (लगभग 44,375 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4299 yuan (लगभग 50,215 रुपये) है। लॉन्च ऑफर के तहत iQOO Neo10 पर 100 युआन (लगभग 1,167 रुपये) का डिस्काउंट मिल रहा है और ये दोनों फोन चीन में उपलब्ध हैं।
iQOO Neo10, Neo10 Pro specifications
iQOO Neo10, Neo10 Pro में 6.78 इंच की 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ सपोर्ट, 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2592Hz फुल ब्राइटनेस हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग और 4320Hz लो ब्राइटनेस PWM डिमिंग है। iQOO Neo10 में एड्रेनो 750 GPU के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 4nm मोबाइल प्रोसेसर है, वहीं Neo10 Pro में इम्मोर्टलिस जी925 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर डाइमेंशिटी 9400 3एनएम प्रोसेसर है। इन दोनों स्मार्टफोन में 12GB/16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB/512GB/1TB UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 5.0 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 120W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6100mAh की बैटरी है।
iQOO Neo10 के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं Neo10 Pro के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं दोनों फोन के फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इन दोनों फोन में 3डी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.92 मिमी, चौड़ाई 75.40 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 206 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, एनएफसी, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
Source link
#iQOO #Neo10 #Neo10 #Pro #फन #6100mAh #बटर #16GB #RAM #क #सथ #लनच #जन #फचरस
2024-11-29 11:38:26
[source_url_encoded