दीर अल बला: इजरायल की ओर से गाजा में लगातार भीषण बमबारी की जा रही है। गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से किए गए ताजा हमलों में तीन बच्चे और हमास संचालित पुलिस बल के दो अधिकारियों समेत 10 लोग मारे गए हैं। फलस्तीन के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। इजरायल की ओर से मानवीय क्षेत्र घोषित किए गए मुवासी में बृहस्पतिवार को यह हमला किया गया था।
इजरायली सेना ने क्या कहा
हमले को लेकर इजरायल की तरफ से कहा गया है कि उसने दक्षिणी गाजा में हमास आंतरिक सुरक्षा बलों के प्रमुख, आतंकवादी होसम शाहवान को खुफिया आधारित हमले में मार गिराया है। शाहवान गाजा में आईडीएफ पर हमलों में हमास की सैन्य शाखा के तत्वों की मदद के लिए जिम्मेदार था।
फलस्तीन के अधिकारियों ने क्या कहा
फलस्तीन के अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में गाजा पुलिस के महानिदेशक मेजर जनरल महमूद सलाह और उनके डिप्टी ब्रिगेडियर जनरल होसम शाहवान भी शामिल थे। गाजा में हमास की ओर से संचालित सरकार में हजारों पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने युद्ध शुरू होने से पहले सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखी थी। अब इजरायल की ओर से निशाना बनाए जाने के बाद कई क्षेत्रों में पुलिस बड़े पैमाने पर सड़कों से गायब हो गई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।
यह भी जानें
यह जंग तब शुरू हई थी जब हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था और करीब 250 लोगों को अगवा कर लिया था। करीब 100 लोगों को हमास ने अब भी बंधक बनाया हुआ है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के हवाई और जमीनी हमले में 45 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। अधिकारियों ने हालांकि यह नहीं बताया कि मरने वालों में कितने आम नागरिक थे और कितने लड़ाके। (एपी)
यह भी पढ़ें:
मॉन्टेनेग्रो में फायरिंग कर 2 बच्चों समेत 12 लोगों का किया कत्ल, पुलिस से घिरने पर हमलावर ने खुद को मारी गोली
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उठाया बड़ा कदम, समर्थकों को जारी किया संदेश; जानें क्या कहा
Latest World News
Source link
#Israel #Hamas #War #इजरयल #न #लय #बदल #गज #म #हमस #क #आतक #क #कय #ढर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/israel-hamas-war-israeli-forces-eliminated-terrorist-hassam-shahwan-in-gaza-2025-01-02-1102293