सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस में ISRO चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ व केंद्रीय मंंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए।
ग्वालियर में सोमवार, 21 अक्टूबर को सिंधिया स्कूल के 127वें स्थापना दिवस समारोह को ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ ने अपनी उपस्थिति से खास बना दिया।
.
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद ISRO चेयरमैन ने कहा कि भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। जल्द भारत के पास अपना स्पेस स्टेशन होगा। साल 2040 तक भारत अंतरिक्ष में अपनी दम पर मानव को भेजेगा। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि होगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ISRO के चेयरमैन का स्कूल में आना गौरव दिलाने जैसा है।
बता दें, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में पिछले साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे।
स्कूल में अकादमी प्रदर्शन के बाद विनर्स को केंद्रीय मंत्री सिंधिया और ISRO चेयरमैन ने ट्रॉफी दी।
स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट को ध्यान से देखा
डॉ. सोमनाथ द सिंधिया स्कूल फोर्ट के स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आमंत्रण पर शामिल हुए। बच्चों के लगाए स्टॉल्स को उन्होंने बड़े ध्यान से देखा। हर स्टॉल का जायजा लिया। प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने चंद्रयान-3 का छोटा प्रोजेक्ट प्रजेंट किया। एक ड्रोन मशीन की भी प्रस्तुति दी, जिसमें एक व्यक्ति बैठ कर यात्रा कर सकता है।
उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा, ‘जीवन में आप जो भी काम करें, हमेशा उसमें खुशी ढूंढे और तब ही आप उस काम में सफल हो पाएंगे।’
चंद्रयान-3 की प्रदर्शनी देखकर ISRO चेयरमैन काफी खुश नजर आए।
केंद्रीय मंत्री बोले- डॉ. एस सोमनाथ का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि डॉ. एस सोमनाथ का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। कठिनाइयों से लड़कर उन्होंने सफलता हासिल की, चंद्रयान को उन्होंने सफल बनाया और अब वो भारत के स्पेस मिशन को निरंतर मजबूती देने का कार्य कर रहे हैं।
सिंधिया स्कूल के बैंड ने कार्यक्रम में परफॉर्म किया।
#ISRO #चयरमन #बल #जलद #भरत #क #अपन #सपस #सटशन #हग #तक #अतरकष #म #अपन #दम #पर #मनव #क #भजग #सधय #सकल #क #सथपन #दवस #म #शमल #हए #Gwalior #News
#ISRO #चयरमन #बल #जलद #भरत #क #अपन #सपस #सटशन #हग #तक #अतरकष #म #अपन #दम #पर #मनव #क #भजग #सधय #सकल #क #सथपन #दवस #म #शमल #हए #Gwalior #News
Source link