What is Proba-3 Mission
प्रोबा-3 (Proba-3) दुनिया का पहला प्रीसिशन उड़ान मिशन है। यह सूर्य के वायुमंडल की सबसे बाहरी और सबसे गर्म परत, कोरोना को स्टडी करेगा। ऐसा पहली बार होगा कि सूर्य को इतने नजदीक से देखा जा सकेगा। इस मिशन के माध्यम से सूर्य के बारे में नई खोजें की जा सकेंगी। सूर्य की सतह पर क्या हो रहा है यह बेहद नजदीक से जांचा-परखा जा सकेगा। इसके साथ ही सौर-तूफानों की उत्पत्ति और इनकी मूवमेंट के बारे में भी बेहतर तरीके से जाना जा सकेगा।
What is PSLV-C59 Vehicle
PSLV एक लॉन्च वीकल है, जिसका काम अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स और अन्य पेलोड्स को पहुंचाना है। इसकी सबसे पहली सफल उड़ान साल 1994 में हुई थी। मौजूदा PSLV-C59 कुल 320 टन की कैपिसिटी को उठा सकता है। आज यह करीब 550 किलो के सैटेलाइट्स को लेकर उड़ान भरेगा, जो PSLV की 61वीं फ्लाइट होगी और PSLV-XL कॉन्फिगरेशन के साथ 26वीं उड़ान होगी, जिसमें सैटेलाइट्स को ले जाने के लिए एक सेट शामिल होता है।
दो अंतरिक्ष यान भरेंगे उड़ान
रिपोर्टों के अनुसार, इस मिशन में दो अंतरिक्ष यान शामिल हैं। इनके नाम- कोरोनाग्राफ स्पेसक्राफ्ट (सीएससी) और ऑकुल्टर स्पेसक्राफ्ट (ओएससी) हैं। इन्हें ‘स्टैक्ड कॉन्फिगरेशन’ (एक के ऊपर एक) में लॉन्च किया जाएगा।
How to watch PSLV-C59/PROBA-3 Mission Live
इसरो के आज लॉन्च होने जा रहे मिशन को आप घर बैठे या कहीं से भी अपने मोबाइल-लैपटॉप, टीवी पर ऑनलाइन लाइव देख पाएंगे। इस लिंक https://www.youtube.com/watch?v=PJXXLLw0PBI पर क्लिक करके यूट्यूब पर मिशन को लाइव देखा जा सकेगा।
PSLV के PSLV-C58 लॉन्च वीकल ने आखिरी बार XPOSAT सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाया था। यह लॉन्च इस साल 1 जनवरी को हुआ था।
Source link
#ISRO #PROBA3 #Mission #Live #इसर #आज #लनच #करग #यरपय #मशनघर #बठ #ऐस #दख #लइव
2024-12-04 07:17:59
[source_url_encoded