मध्य प्रदेश में पिछले दिनों से जारी आयकर विभाग की कार्रवाई में अधिकारियों काले धन के सेठों का एक बड़ा खजाना हाथ लगा है। भोपाल के करीब मेंडोरी के जंगल में एक कार से 40 करोड़ रुपये ज्यादा कीमत का सोना बरामद किया गया है। कार चंदन गौर के नाम पर बताई जा रही है, जो पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़ा बताया जा रहा है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 20 Dec 2024 01:31:18 PM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Dec 2024 02:13:26 PM (IST)
HighLights
- आयकर विभाग और पुलिस की टीम पहुंची थी जंगल में।
- वहां खड़ी कार से सोना और कैश बरामद किया गया।
- अभी नहीं हुआ खुलासा किस व्यक्ति का है ये सोना।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल(IT Action)। भोपाल में अगल-अलग कारोबारियों के यहां लोकायुक्त और आयकर विभाग के छापे के बाद अब यहां मेंडोरी के जंगल में एक गाड़ी में 52 किलो सोना और 10 करोड रुपए नकद मिले हैं। गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात 30 गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग और पुलिस की टीम ने वाहन को पकड़ा है।
यह सोना किसका है इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। जिस कार इनोवा क्रिस्टा में सोना मिला वो ग्वालियर की है, जो चंदन गौर नाम से रजिस्टर्ड है। चंदन गौर का जुड़ाव पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से बताया जा रहा है। शर्मा के कार्यालय और आवास में बुधवार को लोकायुक्त पुलिस का छापा पड़ा था।
पुलिस को दोनों जगह से दो करोड़ 85 लाख रुपए नकद, 50 लाख रुपए की ज्वेलरी और दो करोड़ रुपए की अन्य संपत्ति की जानकारी मिली थी। सौरभ शर्मा एक पूर्व मंत्री सहित कई अधिकारियों और नेताओं के करीबी बताए जाते हैं। खबर अपडेट हो रही है…
#WATCH | Madhya Pradesh | In a joint action by Bhopal Police and Income Tax, 52 kg of gold and bundles of money were found in an abandoned car in Bhopal during an IT raid. The car was found abandoned in the jungle of Mendori in the Ratibad area. Police and Income Tax are trying… pic.twitter.com/7KOoJ4AZBJ
— ANI (@ANI) December 20, 2024
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-it-action-52-kg-gold-and-10-crore-rupee-cash-found-in-an-abandoned-car-in-forest-of-mendori-8373051
#Action #मडर #क #जगल #म #लवरस #खड #कर #स #मल #कल #सन #और #करड #रपय #कश